राजस्थानी अकादमी द्वारा 29 वीं राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता 2019 का आयोजन

राजस्थानी अकादमी ने अपने वार्षिक कार्यक्रम – 29 वीं राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कमानी सभागार, नई दिल्ली में किया । चेयरमैन श्री आर.एन. लखोटिया ने बताया कि छात्रों के बीच राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 29 वर्षों से लगातार हो रहा है। अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता के अनुसार  इस साल दिल्ली एनसीआर के 20 से अधिक स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विजेता का चयन श्रीमती सुरुचि सेठ, श्रीमती अनीता अग्रवाल एवं श्रीमती सुदेश गुप्ता ने किया। समारोह में स्विट्ज़रलैंड, इटली, कोलंबिया एवं मेक्सिको के राजनयिक भी  पधारे ।



श्रीमती रीति शर्मा, श्री सुभाष गोयल एवं श्री नवरतन अग्रवाल इस समारोह के सम्मानित अतिथि रहे | नृत्य प्रतियोगिता में अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद ने पहला, ब्लू बेल्स मॉडर्न स्कूल गुडगाँव ने दूसरा, लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवजी पार्क ने तीसरा तथा सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ विषभुषा का पुरस्कार हासिल किया | हर साल दिए जाने वाला पांचवा सुभाष लखोटिया पुरस्कार एवं एक लाख रूपए की धन राशि इस वर्ष दिल्ली की श्रीमती पूजा गुप्ता को उनकी पता पिता के हेतु अद्भुद भावना तथा सेवा के लिए प्रदान किया गया |



सचिव श्रीमती सुमन माहेश्वरी के अनुसार 7 वीं राजस्थानी चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों – जूनियर, मध्य और वरिष्ठ – के लिए कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में वर्ल्ड बुक ऑफ़ टैलेंट रिकॉर्ड की नीरू सहगल द्वारा एक अनोखा राजस्थानी बेबी शो भी दिखाया गया जिसमें पहले पुरस्कार मास्टर अयांश मित्तल को मिला |


टिप्पणियाँ