प्याज़ मोबाइल वैन की संख्या 80 से बढ़ाकर 400

दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीसरकार श्री इमरान हुसैन ने आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कमिश्नर(सीएफएस)दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) के अधिकारियों और नेफेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में रियायती मूल्य पर प्याज की समुचित आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक ली।



माननीय मंत्री ने बैठक के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग  डीएससीएससी और नेफेड को अपने प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्याप्त मात्रा में प्याज दिल्ली के नागरिकों को रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सके । बैठक के दौरान NAFED अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार को प्याज की पर्याप्त और नियमित आपूर्ति के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है ।


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री इमरान हुसैन ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामलेखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान को एक पत्र लिखा है,जिसमे NAFED को  निर्देश देने का अनुरोध किया है कि दिल्ली में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा बिक्री के लिए करने के लिए केंद्रीय बफर से पर्याप्त मात्रा में दिल्ली को प्याज की आपूर्ति की जाये । माननीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि राजधानी में प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए के लिए अगले 10 दिनों तक 10 ट्रक के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में प्याज की आपूर्ति की जाए।


दिल्ली सरकार ने पहले ही दिल्ली में प्रत्येक वार्ड में प्याज़ की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मोबाइल वैन की संख्या 80 से बढ़ाकर 400 करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने लोगों को घर तक प्याज की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाहन और मशीनरी  के संदर्भ में पर्याप्त बुनियादी ढाँचे की व्यवस्था की है। दिल्ली सरकार राजधानी में 400 मोबाइल वैन के माध्यम से दिल्ली के सभी कोनों में रू.23.90 प्रति किलो की दर से प्याज़ उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।


 माननीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि दिल्ली में नागरिकों को प्याज की समुचित उपलब्धता के लिए और एपीएमसी विभाग के अधिकारियों की टीमें नियमित रूप से क्षेत्र में निरीक्षण और निगरानी करते रहे जिससे जमाखोरी, कालाबाजारी  और  मुनाफाखोरी पर पूर्ण रोक लग जाये ।


माननीय मंत्री जी ने दिल्ली सरकार की दिल्ली में सस्ती कीमतों पर प्याज उपलब्ध कराने की  प्रतिबद्धता को दोहराया। प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के सभी समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली के नागरिकों को प्याज की मूल्य वृद्धि से घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में रियायती मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में प्याज़ उपलब्ध कराया जा रहा है।


टिप्पणियाँ