PWD की हर सड़क को बनाएंगे गड्ढा मुक्त: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के 50 विधायक, इंजीनियर संग निरीक्षण करने पहुंचे, हर विधायक ने 25-25 किमी सड़क का निरीक्षण किया


इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़क का निरीक्षण हो रहा है, देश की राजधानी की सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए: अरविंद केजरीवाल


दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली 1260 किलोमीटर सड़कों को अगले कुछ दिनों में गड्ढा मुक्त करने का काम शनिवार को प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युद्ध स्तर पर काम करने का प्लान तैयार किया है। जिसके तहत शनिवार को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों का सरकार की टीम ने मुआयना किया। इस टीम में एक विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर थें। एक टीम के पास 25 किलोमीटर का दायरा है। इस दायरे में टीम सड़क के आने-जाने वाली दोनों लेन का मुआयना किया। जिसके बाद वह खराब सड़कों या गड्ढे के बारे में रिपोर्ट देगी। जिसके तत्काल बाद सड़क को ठीक करने का काम प्रारंभ हो जाएगा। 


मुख्यमंत्री ने सुबह ट्वीट कर के बताया, दिल्ली सरकार (PWD) के आधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती है, लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं। इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है।


कुल 1897 रिपोर्ट ऐप के जरिए दर्ज


गड्ढे या खराब सड़क की फोटो सर्वे के दौरान लेकर एप पर डाली गई। यह डाटा तैयार होते ही सड़कों को ठीक करने का काम प्रारंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन स्थिति में सड़कें हो सकती हैं, गड्ढा हो सकता है, खराब हो सकती है या कोई काम चल रहा है। अगर किसी विभाग का काम चल रहा है तो काम पूरा होने तक का इंतजार किया जाएगा। अन्य सड़कों को ठीक करा दिया जाएगा। कुल 1897 रिपोर्ट ऐप के जरिए PWD के पास दर्ज हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या गड्ढो की न हो कर, रोड खराब होने की थी (अनइवेन पैच) - 1181. कुल गड्ढों की संख्या 583 थी और अन्य विभागों के कारण सड़कों में कमियां पाई जाने पर 133 रिपोर्ट दर्ज हुई.


बरसात में हुए गड्ढे भी ठीक होंगे 


दिल्ली में तमाम जगहों पर बरसात के कारण गड्ढे बन गए हैं, इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे गड्ढों को भी इस योजना के तहत ठीक किया जाएगा। इस बात को मुक्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट में भी कहा, बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है।


 


इस अभियान के तहत दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक एवं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज उन्होंने दिल्ली सरकार के आधीन PWD सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शुरू करते हुए शाहदरा रोड डिवीजन एम 211 के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों का निरीक्षण PWD के अधिकारियों से साथ किया। जहां भी गड्ढे और खराबी पाई गई उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। 


ग्रेटर कैलाश विधायक सौरभ भरद्वाज ने सड़क निरीक्षण के दौरान एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के द्वारा हम टूटी हुई सड़क की फोटो और उस जगह की एग्जैक्ट लोकेशन पीडब्ल्यूडी को भेज रहे हैं। उन्होंने बताया की पानी के कारण तारकोल की सड़क अक्सर टूट जाती है हम लोग पीडब्ल्यूडी को लोकेशन की जानकारी के साथ-साथ यह भी अपील कर रहे हैं कि जिस जगह पर पानी की समस्या के कारण सड़क टूट रही है वहां पर तारकोल की सड़क ना बनाकर कंक्रीट की सड़क बनाई जाए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से पहले दिल्ली में इतने बड़े स्तर पर सड़कों की मरम्मत के लिए अभियान नहीं चलाया गया है उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि जल्द ही उनकी सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएगी और रोजाना की जो समस्याएं जनता को झेलनी पड़ती थी उन समस्याओं से जनता को छुटकारा मिल सकेगा।



तिलक नगर से आप विधायक जरनैल सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ क्षेत्र की 25 किलोमीटर सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन जगहों पर गड्ढे या टूटी सड़कें नजर आई उनकी फोटो एवं लोकेशन पीडब्ल्यूडी विभाग को ऐप के माध्यम से पहुंचा दी गई है। कुछ जगहों पर गड्ढों को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।




बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक नारायण दत्त शर्मा ने भी अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ क्षेत्र की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा तूफान चटर्जी स्थान शक्ति विहार, मीठापुर रोड पर पाए गए गड्ढों एवं टूटी सड़कों की तस्वीरें पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दी गई और तुरंत प्रभाव से सड़कों की मरम्मत करने के आदेश जारी किए। नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो आम आदमी की समस्याओं को समझती है और उन समस्याओं के निपटारे के लिए तत्काल प्रभाव से काम करती है।



कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन मैं भी अपनी विधानसभा में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सड़कों का मुआयना किया टूटी हुई सड़कों की फोटो और लोकेशन आपके माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग तक पहुंचाई और सभी सड़कों को तुरंत प्रभाव से बनाने का आदेश जारी किया।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सरकार (PWD) के आधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती है, लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं। बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है। इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है।



रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायिका सरिता सिंह ने ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि सुबह जब पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट वाले रोड का दौरा किया तो एक जगह गड्ढा मिला, उस गड्ढे की फोटो और लोकेशन ऐप के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग तक पहुंचाई। निरीक्षण पूरा होने के बाद जब वापस लौट रहे थे तो वह गड्ढा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भर दिया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक ईमानदार सरकार चुनी है और यह उसी का नतीजा है कि युद्ध स्तर पर दिल्ली में विकास के काम हो रहे हैं।



जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण देशमुख ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनकी विधानसभा में निरीक्षण के दौरान जो गड्ढे मिले उसका फोटो और लोकेशन पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दिया गया। खुद स्थानीय जनता ने बताया उनमें से कुछ गड्ढे तो भर दिए गए हैं और बाकी पर पीडब्ल्यूडी विभाग का काम जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए विधायक प्रवीण देशमुख ने कहा कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में आपका सहयोग सराहनीय है।


करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक विशेष रवि  ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के अभियान के तहत आज PWD के अधिकारियों के साथ करोल बाग़ से पहाड़ गंज तक अलग अलग सड़कों का निरीक्षण किया, और गड्ढो को ठीक करने का काम शुरु करवाया। उन्होंने कहा कि आज के निरीक्षण की सारी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दी है। दो हफ्ते मैं करोल बाग़ PWD के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कें ठीक होगी।


टिप्पणियाँ