महाराष्ट्र राज्य में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) हेतु एकसमान बैंकिंग कार्यसमय

ग्राहक सुविधा के लिए बैंकिंग पर ईज 2.0 सुधार के भाग के रूप में, भारतीय बैंक संघ (IBA) ने अखिल भारतीय आधार पर ग्राहक बैंकिंग समय के लिए तीन टाइम सेट यथा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक; सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक और सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक का अनुमोदन दिया है। महाराष्ट्र राज्य में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) हेतु एक समान बैंकिंग कार्यसमय 01 नवंबर 2019 से कार्यान्वित होगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) को निर्देश दिया गया था कि वे अग्रणी जिला प्रबंधकों के समक्ष यह मामला उठाएं और डीएलसीसी मंचों में परामर्श के बाद एकसमान समय के लिए सिफारिशें प्राप्त करें। तदनुसार, महाराष्ट्र के अग्रणी जिला प्रबंधकों द्वारा डीएलसीसी की बैठकों में उचित परामर्श के बाद महाराष्ट्र में पीएसबी की शाखाओं के लिए टाइम सेट की सिफारिश की गई है।
आवासीय क्षेत्र के लिए बैंकिंग कार्यसमय सुबह 09.00 से शाम 04.00 तक तथा ग्राहक बैंकिंग कार्यसमय सुबह 09.00 से दोपहर 03.00 तक, वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए शाखाओं का बैंकिंग कार्यसमय सुबह 11.00 से शाम 06.00 तक तथा ग्राहक बैंकिंग  कार्यसमय सुबह 11.00 से शाम 05.00 तक होगा।
इसी प्रकार, अन्य क्षेत्रों की शाखाओं के लिए बैंकिंग कार्यसमय सुबह 10.00 से शाम 05.00 तक होगा तथा ग्राहकों के लिए शाखाएं शाम 4.00 बजे तक खुली रहेंगी।
अग्रणी जिला प्रबंधकों द्वारा उपलब्ध जिला वार/ बैंक वार ब्योरे हमारी वेबसाइट https://www.bankofmaharashtra.in/miscellaneous  पर उपलब्ध हैं।
इस संबंध में, भारतीय बैंक संघ के निर्देशों तथा अग्रणी जिला प्रबंधकों/ डीएलसीसी की सिफारिशों के अनुसार राज्य स्तरीय बैंकर समिति, महाराष्ट्र ने ऊपर उल्लेख किए अनुसार महाराष्ट्र में पीएसबी की शाखाओं हेतु टाइम सेट को मंजूरी दी है।


टिप्पणियाँ