मारुति सुजुकी हुई हरित! 2 लाख से अधिक BS6 कॉम्पलिएंट वाहन बेचे

  • मात्र 6 महीने में यह उपलब्धि हासिल की

  • आठ BS6 कॉम्पलिएंट मॉडलों में मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन शामिल हैं

  • सरकार के हरित एवं स्थायी परिवहन के दृष्टिकोण के अनुरूप संरेखित


मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने 2 लाख से अधिक BS6 कॉम्पलिएंट वाहनों की बिक्री की नई उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी पहली BS6 कॉम्पलिएंट वाहन लॉन्च करने के मात्र 6 महीने के अंदर कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। मारुति सजकी ने सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा अप्रैल 2020 से तकरीबन एक साल पहले अप्रैल 2019 में ऑल्टो 800 और बलेनो के साथ अपनी BS6 रेंज को लॉन्च किया। मारुति सुजुकी के BS6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल मॉडलों की सम्पूर्ण रेंज में उद्योग जगत के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनः ऑल्टो 800, बलेनो, वैगन आर (1.2 L), स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा के अलावा हाल ही में लॉन्च की गई XL6 और S-Presso शामिल हैं।


इस उपलब्धि पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने हमारे वाहनों की BS6 रेंज को चुना है। हमारा मानना है कि नयी टेक्नोलॉजी तभी सफल हो सकती है जब उसे अधिक से अधिक लोग अपनायें। निर्धारित समयसीमा से बहुत पहले मास सेगमेन्ट में आठ BS6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल वाहनों के साथ हम बड़ी संख्या में ग्राहकों तक यह नई टेक्नोलॉजी पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।"


उन्होंने कहा, “BS6 रेंज को समय से पहले पेश करना भारत सरकार के हरित एवं स्वच्छ वातावरण के दृष्टिकोण की ओर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"


BS6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साईड (NOx) के उत्सर्जन में तकरीबन 25 फीसदी की कमी आएगी।


BS6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल वाहन BS4 पर भी चल सकते हैं। मारुति सुजुकी BS6 की पेट्रोल कारों को BS4 ईंधन के लिए भी जांचा-परखा गया है और इसके संचालन में कोई समस्या नहीं पाई गई है।


टिप्पणियाँ