मारूति सुजुकी ने अपने MAIL (मोबिलिटी एण्ड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब) प्रोग्राम के तहत पांच स्टार्टअप्स के साथ हाथ मिलाया

  •  यह एक्सक्लुजिव प्रोग्राम भारत सरकार की स्टार्टअप पहल को समर्थन देगा

  • मारूति सुजुकी चुने गए स्टार्टअप्स के साथ भुगतान युक्त पीओसी का संचालन करेगी


मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने अपने मोबिलिटी एण्ड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब (MAIL) प्रोग्राम के तहत प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (Poc) के लिए पांच स्टार्टअप्स को चुना है। कंपनी इसके माध्यम से अवधारणाओं के रियल टाईम ऐप्लीकेशन्स को बढ़ावा देंगी। MAIL मारुति सुजुकी की एक पहल है जो अत्याधुनिक समाधान पेश करने वाले स्टार्टअप्स को मान्यता देकर एक ही मंच पर लाती है तथा मोबिलिटी एवं ऑटोमोबाइल स्पेस में इनोवेशन्स के लिए साझेदारी को प्रोत्साहित करती है।


इस पहल के तहत व्यापक कॉल, पूर्ण स्क्रीनिंग और पिचसत्रों के लिए पांच स्टार्टअप्स एनमोविल, डॉकेट्रन, आईडेन्टिफाय, जेन और सेनसगिज़ को पहले कोहोर्ट के लिए चुना गया है। इन 5 स्टार्टअप्स ने नई दिल्ली में आयोजित डेमो डे के दौरान अपने समाधानों को पेश किया।


इस पहल पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिडेट ने कहा, “भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी स्पेस में कई बड़े बदलाव आ रहे हैं। हमेशा से ही मारुति सुजुकी ऐसे उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है, जो विनियमों का पालन करने के साथ-साथ भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को भी पूरा कर सकें। हमें उम्मीद है कि इन स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी के द्वारा हम मोबिलिटी और ऑटोमोबाइल समाधानों के नए युग में प्रवेश कर सकेंगे।"


उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "हम इन स्टार्टअप्स के साथ काम करने और समाधानों का पैमाना बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। ये दक्ष समाधान ग्राहकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेंगे।"


पहले कोहोर्ट के चुनाव के बाद पाचों स्टार्टअप्स के लिए 3 माह के व्यापक एक्सेलरेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यहां उन्हें भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्टार्टअप प्रणाली के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन एवं संरक्षण पाने का अवसर मिला। इन स्टार्टअप्स को मारुति सुजुकी के टेस्ट बैड के साथ जुड़ने, मौजूदा परिवेश को समझने और अपने कारोबार की आवश्यकताओं के अनुरूप समाधानों के बारे में जानने का मौका मिला।


डेमो डे के दिन प्रस्तुति के बाद सेनसगिज़ को विजेता घोषित किया गया, उनके बाद जेन और आईडेन्टिफाय को दूसरा और तीसरा स्थन प्रदान किया गया। इसके साथ ही बचे हुए दो स्टार्टअप्स एनमोविल और डॉकेट्रन को भी अगले राउण्ड के लिए चुना गया


शीर्ष पायदान के तीन स्टार्टअप्स सेनसगिज, जेन और आईडेन्टिफाय को मारूति सुजुकी के साथ वास्तविक कारोबार उपयोग के लिए भुगतान युक्त प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट का लाभ उठाने का अवसर मिला


यह पहल लॉजिस्टक्स, आईओटी आधारित सुरक्षा, मॉनिटरिंग तथा प्लग एण्ड प्ले समाधानों के क्षेत्र में मूल्य वृद्धि प्रदान करेगी।


मारूति सुजुकी MAIL के बारे में


भारत के अग्रणी यात्री वाहन निर्माता मारूति सुजुकी द्वारा पेश की गई तथा सबसे प्रभावी इंडो-जापानी सीड फंड एवं को–क्रिएशन सेंटर जीएचवी एक्सेलरेटर द्वारा पावर्ड मारूति सुजकी MAIL (मोबिलिटी एण्ड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब) मोबिलिटी एवं ऑटोमोबाइल स्पेस में अपनी तरह की पहली और अनूठी पहल है, जो भावी एवं उपभोक्ता उन्मुख है। मारूति सुजुकी का MAIL भारत में एक ऐसी प्रणाली का निर्माण करता है, जो प्रतिभा को नींव प्रदान करती है और नए तरीके से सोचने एवं इनोवेशन्स के लिए प्रोत्साहित करती है। भारतीय सड़कों पर सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता और इनोवेशन्स को बढ़ावा देना मारूति सुजुकी के MAIL का मुख्य उद्देश्य है


टिप्पणियाँ