गोल्ड मेडल जीतकर लौटे कर्मचारी का डीएम ने किया स्वागत।





प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती अगर कोई ठान ले की हमें बुलंदीयो पर पहुंचना है तो वह जरूर बुलंदियों पर पहुंचेगा इस बात को चरितार्थ किया है विकास कुमार राव ने। कलेक्ट्रेट परिसर अंग्रेजी के दफ्तर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत विकास कुमार राव मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तभी  पिता राजेश कुमार राव का आकस्मिक निधन हो गया पिता के देहांत हो जाने के बाद परिवार की परवरिश करने हेतु चतुर्थ श्रेणी के पद पर सेवा करते हुए ताइक्वांडो का खेल खेलते हुए मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पावर ब्रेकिंग में गोल्ड ,सिल्वर, ब्रांज तथा 63 किलो भार वर्ग में ब्रांज जीतने के बाद अपने जिले के जिलाधिकारी तथा अपने विभाग के मुखिया  के विजयेंद्र पांडियन से मुलाकात करने पहुंचे विकास राव का जिलाधिकारी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कहा कि विकास कुमार राव हमारे कलेक्ट्रेट परिसर ही नहीं हमारे गोरखपुर जनपद के साथ-साथ सीएम सिटी का नाम रौशन करते हुए उत्तर प्रदेश एवं हमारे भारत देश का नाम रौशन कर हमारा सर गर्व से ऊंचा कर दिया। हम अपने आप को विकास कुमार राव के खेलों के बदौलत अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि हमारे बीच में कोहिनूर का हीरा पड़ा हुआ है अब उसे तराश कर जौहरी के पास भेजने का कार्य किया जाएगा ताकि विकास कुमार राव आगे भी हमारे कलेक्ट्रेट परिसर एवं देश का नाम रौशन करता रहे। मालूम हो कि विकास कुमार राव को अपने खेल का प्रतिभा मलेशिया खेलने जाने हेतु छुट्टी की दरखास्त  जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के पास ले कर पहुंचा था तो जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा था कि महोदय आप मुझे परमिशन दें मैडल जीत कर हम जरूर आएंगे अपने वादा को पूरा करते हुए विकास कुमार राव ने 1 मेडल नहीं चार-चार मेडल जीतकर अपने आप को साबित कर दिया अगर राव को आगे अच्छे ट्रेनर से ट्रेनिंग मिलता रहा तो आगे भी अपने देश का नाम रोशन करता रहेगा विकास कुमार राव मूलतः बस्ती जनपद के रुधौली गांव का निवासी है और अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है। इस बात की कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में खुशी की लहर है कि हमारे बीच का कर्मचारी मलेशिया में भारत का परचम लहराकर वापस आया है अब हम लोगों के बीच का भी एक कर्मचारी देश का प्रतिनिधित्व करने वाला होनहार खिलाड़ी मौजूद रहेगा।





टिप्पणियाँ