एनएचपीसी द्वारा लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड का अधिग्रहण

भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने तीस्ता नदी पर 500 मेगावाट (125 मेगावाट x 4) तीस्ता VI जल विद्युत परियोजना के अधिग्रहण हेतु स्वीकृत संकल्प योजना के अनुसार सभी लेनदारों को वितरण के लिए लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर के खाते में रु. 897.50 करोड़ रूपए देकर समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली है। श्री ए. के. सिंह, कार्यपालक निदेशक (पीएमएसजी) ने टेकिंग ओवर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में एनएचपीसी  की ओर से श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और अन्य कार्यकारी निदेशकों की उपस्थिति में लैंको तीस्ता हाइड्रो पॉवर लिमिटेड के रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल, श्री हुजैफा फखरी सीताबखान से 9 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में टेकओवर पूरा किया।  



एनएचपीसी के नामित श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री डी. चट्टोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी, श्री विजय कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त) और डॉ. कमला फरत्याल, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) सहित लैंको  तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड के पुर्नगठित निदेशक मंडल ने कंपनी के भविष्य के लिए चर्चा हेतु एक बैठक की। लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड अब एनएचपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।


एनएचपीसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत एक मिनी-रत्न कंपनी है और यह पहली बार है जब सरकार द्वारा संचालित कंपनी ने आईबीसी के तहत कोई परियोजना हासिल की है।


यह परियोजना 5,748.04 करोड़ रुपए (जुलाई 2018 मूल्य स्तर पर) की अनुमानित परियोजना लागत पर कार्यान्वित की जाएगी, जिसमें अधिग्रहण के लिए 897.50 करोड़ रुपये की बोली राशि शामिल है। इससे पहले मार्च 2019 में, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सिक्किम में लैंको की 500 मेगावाट की तीस्ता जल विद्युत परियोजना के अधिग्रहण और तीस्ता VI परियोजना के शेष कार्यों के निष्पादन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह परियोजना 5 वर्ष की अवधि में पूरी की जाएगी ।


टिप्पणियाँ