धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती।




जेबी महाजन डिग्री कॉलेज चौरी चौरा गोरखपुर के प्रांगण में सरदार पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से प्राचार्या डा कौशल्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल जी ने भारत को अखंड बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया था। छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया था,पटेल जी हम लोगों के सम्मानीय हैं।डा अस्थाना ने कहा कि पटेल जी का योगदान भारत के लिए अविस्मरणीय है, पटेल जी की याद में गुजरात में स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण भारत सरकार ने कराया है।पटेल जी की याद में महाविद्यालय के मैदान में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम रमाशंकर निषाद, द्वितीय मनीष यादव, तृतीय सूरज मौर्य बालिका वर्ग में प्रथम पूर्णिमा, द्वितीय प्रीति मौर्या तृतीय स्थान पूजा निषाद ने प्राप्त किया।उक्त समारोह में महाविद्यालय के डॉ निधि शुक्ला, अनिल यादव, संदीप निषाद, प्रदीप सिंह, भानु प्रकाश सिंह, सुमित सिंह मनोज अनूप कुमार गुप्ता, हेमंत वर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार पांडे ने किया।एक अन्य समाचार के अनुसार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहीद नगर चौरी चौरा में लीड़ देशपांडे फाउंडेशन के तरफ से एक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का आयोजन लीड़ अम्बेसडर सचिन गौरी वर्मा ने किया। यह रैली नगर का भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुआ। इस रैली में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौरी चौरा के सीओ सुमित शुक्ला थानाध्यक्ष राजू सिंह,नगर की चेयरमैन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने बच्चों को सरदार पटेल जी के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर  तहसीलदार रत्नेश्वर तिवारी ने बच्चों को एकता का शपथ दिलवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बच्चों को अपने बातों से प्रेरित किया एवम पटेल जी के जीवनी को पढ़ने का सुझाव दिया।

 

 



 

टिप्पणियाँ