धूमधाम से मनायी गयी गांधी जी व शास्त्री जी जयंती।



पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से अपने सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों के  साथ मनाया।इस अवसर पर सभी को  शपथ दिलाया कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर हम सभी चलेंगे।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार बर्मा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा  सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे सभी क्षेत्राधिकारी आर आई उमेश दुबे व पुलिस लाइन के सभी कर्मचारी रिक्रूट महिला आरक्षी मौजूद रहे।
     गीडा थाना क्षेत्र स्थित नौसढ़ चौकी पर  इंचार्ज चंदन कुमार सिंह व पुलिस फोर्स के साथ 150 वीं गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने झंडारोहण किया और पुलिस फोर्स ने शपथ लिया कि हम सभी अपने दायित्वो का निर्वाहन कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के  साथ करेंगे।
चौरी चौरा से मिले समाचार के अनुसार क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं व लोगों ने गांधीजी जयंती  व शास्त्रीजी जयंती धूमधाम से मनाया। सत्य के पुजारी अहिंसा के समर्थक महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर चौरी चौरा शहीद स्मारक पर झंडा रोहण किया गया। इस अवसर पर जन आंदोलनकारियों के परिजन व गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा के प्रस्ताव  पर वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के परिजन व तहसीलदार रत्नेश तिवारी अलका सिंह नायब तहसीलदार पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।स्वतंत्रता संग्राम के परिजनों ने सभागार में लगे मूर्तियो पर माल्यार्पण किया  तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के कृत्तिव को याद किया गया।
एक अन्य खबर के अनुसार जायसवाल( सर्ववर्गीय )महासभा के प्रदेश सचिव एवं  अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा की आज देश गांधी जयंती मना रहा है इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकारें भी अनेक योजनाएं चला रही है जो देश हित में है और सराहनीय भी है। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों को भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों द्वारा उनके विचारों से प्रभावित होकर अनेक योजनाओं को क्रियान्वित करते आ रहें हैं।    
श्री निराला ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें शत् शत् नमन किया व जय जवान जय किसान का नारा लगाया।
इसी क्रम में कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पी0जी0 कॉलेज एवं शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय बालेंद्रपुरी डुमरी खास में भी गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक श्री बालेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी एवं निदेशक श्री विशाल.त्रिपाठी द्वारा झण्डा रोहण किया गया तत्पश्चात अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती, गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन किया गया| उक्त अवसर पर छात्र /छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ।
    उक्त अवसर पर कॉलेज के संस्थापक श्री बालेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि गांधीजी ने देश को आज़ादी दिलाने हेतु सत्य अहिंसा एवं सच्चाई के बलबूते विभिन्न आंदोलन किये थे जो सफल भी हुए ।हम सभी को गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन वरि0 प्रवक्ता डा0 मो0 मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 



 

टिप्पणियाँ