CM केजरीवाल दिल्ली की सड़कों को बनाएँगे गड्ढा-मुक्त; PWD की सारी सड़कों का होगा इंस्पेक्शन

- 50 विधायक करेंगे 25-25 किलोमीटर की चेकिंग; साथ होंगे PWD इंजीनयर 


- डाटा तैयार होने के तत्काल बाद सड़क के मरम्मत का काम तत्काल हो जाएगा प्रारंभ



दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली PWD की 1260 किलोमीटर सड़कों को अगले कुछ दिनों में गड्ढा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युद्ध स्तर पर काम करने का प्लान तैयार किया है। जिसके तहत 5 अक्टूबर को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों का सरकार की टीम मुआयना करेगी। इस टीम में एक विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर होंगे। एक टीम के पास 25 किलोमीटर का दायरा होगा। इस दायरे में टीम सड़क के आने-जाने वाली दोनों लेन का मुआयना करेगी। जिसके बाद वह खराब सड़कों या गड्ढे के बारे में रिपोर्ट देगी। जिसके तत्काल बाद सड़क को ठीक करने का काम प्रारंभ हो जाएगा। 


- दिल्ली में दूनियाभर से लोग आते हैं। यहां की सड़़के खराब होने से देश की बदनामी होती है। साथ ही छवि खराब होती है। इस कारण दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में आने वाली 1260 किलोमीटर सड़कों को दिल्ली सरकार रिपेयर करेगी। 5 अक्टूबर तक डाटा तैयार हो जाएगा। इसके बाद सड़कों को तत्काल ठीक करा दिया जाएगा। - अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली


एप पर डालनी होगी तस्वीर 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गड्ढे या खराब सड़क की फोटो सर्वे के दौरान लेकर एप पर डालनी होगी। ऐप इस प्रकार गया है की जहां विधायक द्वारा गड्ढे की फोटो ली जाएगी, वहां की लोकेशन ऐप रजिस्टर करेगा। 5 अक्टूबर के शाम तक यह डाटा तैयार हो जाएगा कि कितने गड्ढों और सड़कों को ठीक करना है। यह रिकार्ड तैयार होते ही सड़कों को ठीक करने का काम प्रारंभ हो जाएगा। 


तीन प्रकार की कमियां निकालेंगे विधायक 


मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन स्थिति में सड़कें हो सकती हैं, गड्ढा हो सकता है, खराब हो सकती है या कोई काम चल रहा है। अगर किसी विभाग का काम चल रहा है तो काम पूरा होने तक का इंतजार किया जाएगा। अन्य सड़कों को तुरंत ठीक करा दिया जाएगा। 


बरसात में हुए गड्ढे भी ठीक होंगे


दिल्ली में तमाम जगहों पर बरसात के कारण गड्ढे बन गए हैं, इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे गड्ढों को भी इस योजना के तहत ठीक किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ