बस तीन सप्ताह और घर में साफ पानी की जांच करें और परिवार को डेंगू के खतरे से मुक्त करें - अरविंद केजरीवाल

डेंगू के खिलाफ महाअभियान के सातवें रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस हफ्ते-दस बजे-दस मिनट अभियान के तहत पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर में साफ पानी की जांच की। दोनों ने मिलकर घर में जमा साफ पानी को बदला। जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि तीन सप्ताह और बचें हैं। इन तीन रविवार को घर में साफ पानी की जांच कर परिवार को डेंगू के खतरे से पूरी तरह मुक्त करें। 



मुख्यमंत्री की अपील पर भारी संख्या में लोग भी डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल हुए। पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस अभियान को सपोर्ट किया था। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण डेंगू के मामले में आश्चर्यजनक कमी आई है। दिल्ली नगर निकायों के एंटी मलेरिया मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते डेंगू के सिर्फ 74 ताजा मामले ही सामने आए हैं। इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक यह आंकड़ा 356 तक ही पहुंचा है। 2018 में  इस समय तक करीब 650 मामले सामने आ चुके थें।


उप-मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया ने भी ट्विटर पर अपने घर की चेकिंग करते फोटो शेयर किए और लिखा, आज सुबह फिर से10Hafte10Baje10Minute, हर रविवार डेंगू पर वार.. अब तो घर में रुके साफ़ पानी को कहीं ठिकाना ही नहीं बचता।


दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी अपनी फोटो, वीडियो ट्विटर पर शेयर की। गोपाल राय ने लिखा, डेंगू पर वार लगातार सातवें सप्ताह भी जारी है। धीरे- धीरे पूरी दिल्ली इस अभियान से जुड़ रही है और डेंगू मुक्त हो रही है, आप भी ड़ेंगू मुक्त महाअभियान से जुड़े और दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग करें। गौतम ने चैंपियन अभियान का जिक्र करते हुए कहा, जारी है #10hafte10baje10minute अपने दस दोस्तों को कॉल कीजिए और डेंगू महाअभियान के प्रति जागरूक कीजिए।


दिल्ली के कई विधायकों ने, आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर चेकिंग करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कहा, डेंगू हारेगा, दिल्ली जीतेगी!



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डाक्टरों ने आशंका जताई थी कि इस साल डेंगू के मच्छर ज्यादा पांव पसार सकते हैं। इसी कारण इस साल यह महाभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर  साफ पानी की जांच के लिए लोगों को प्रेरित किए। इसी का नतीजा है कि डेंगू के मामले में बेहद कमी आई है। 


मैंने और सुनीता ने मिलकर आज अपने घर में इकट्ठा साफ पानी को बदला। बस 3 और रविवार चेकिंग करनी है और जैसे अभी तक आपका परिवार डेंगू से सुरक्षित रहा है, वैसे आगे भी रहेगा। - श्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली


टिप्पणियाँ