बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को “महा-अचीवर” पुरस्कार


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने 25 शाखा प्रबंधकों को “महा-अचीवर पुरस्कार” तथा 4 “सुपर-अचीवर पुरस्कार” वितरित किए। ये पुरस्कार बैंक द्वारा प्रधान कार्यालय, पुणे में आयोजित भव्य समारोह में श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के करकमलों से वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री ए. सी. राउत, कार्यपालक निदेशक, श्री हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक, श्री एल. एन. रथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा डॉ. एन. मुनिराजु, महाप्रबंधक भी प्रमुखता से उपस्थित थे।
वर्ष 2018-19 हेतु शाखा अग्रिम, कासा, जमाराशियां, गैर-ब्याज आय, एनपीए वसूली आदि विभिन्न व्यावसाईक मानदंडों के आधार पर ये पुरस्कार वितरित किए गए। श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी पुरस्कार विजेताओं का
अभिनंदन किया और कहा कि इससे बैंक के सभी शाखा प्रबंधक शाखा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अपने कार्य-प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित होंगे। श्री ए. सी. राउत, कार्यपालक निदेशक ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य को पुरस्कृत करने की बैंक की परंपरा है और आज का यह अवसर ऐसा ही एक आयोजन है।
श्री हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक ने कहा कि किसी भी संस्था में कर्मचारियों को अभिप्रेरित करने के लिए पुरस्कार और सम्मान बेहतर माध्यम है ताकि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कर्मचारी अग्रसर हो सकें। डॉ. एन. मुनिराजु, महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रबंधन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की और पुरस्कार योजना का परिचय दिया।


टिप्पणियाँ