500 मेगावाट तीस्ता-VI जल विद्युत परियोजना के अधिग्रहण के लिए एनएचपीसी का स्‍थायी समझौते पर हस्ताक्षर


एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी ने लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड के अधिग्रहण और संकल्प के लिए नएचपीसी द्वारा प्रस्‍तुत अनुमोदित प्रस्‍ताव योजना के क्रियान्‍वयन के लिए स्‍थायी समझौते पर हस्ताक्षर किया है। लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड द्वारा सिक्किम में तीस्ता नदी पर 500 मेगावाट (125 मेगावाट x 4) की तीस्ता VI जल विद्युत परियोजना का  र्यान्‍वयन किया जा रहा था। श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी ने श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री अनिरुद्ध कुमार, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय की उपस्थिति में एनएचपीसी की ओर से 4 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में श्री हुज़ेफ़ा फ़ाखरी सीताभकान, रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल, लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड (एलटीएचपीएल) और विश्वसनीय वित्तीय लेनदारों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।


नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), हैदराबाद की पीठ ने ऋण ग्रस्त लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड (एलटीएचपीएल) के लिए 26.07.2019 को एनएचपीसी की संकल्प योजना को मंजूरी दी थी। एनएचपीसी ने कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस के तहत एलटीएचपीएल  के संकल्प के लिए आगे बढ़कर संकल्प योजना के रूप में 897.50 करोड़ रुपये की पेशकश की है।


एनएचपीसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत एक मिनी-रत्न कंपनी है और यह पहली बार है जब सरकार द्वारा संचालित कंपनी ने आईबीसी के तहत कोई परियोजना हासिल की है।


यह परियोजना 5,748.04 करोड़ रुपए (जुलाई 2018 मूल्य स्तर पर) की अनुमानित परियोजना लागत पर कार्यान्वित की जाएगी, जिसमें अधिग्रहण के लिए 897.50 करोड़ रुपये की बोली राशि शामिल है। इससे पहले मार्च 2019 में, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सिक्किम में लैंको की 500 मेगावाट की तीस्ता जल विद्युत परियोजना के अधिग्रहण और तीस्ता VI परियोजना के शेष कार्यों के निष्पादन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह परियोजना 5 वर्ष की अवधि में पूरी की जाएगी ।


टिप्पणियाँ