कौशल से रोज़गार तकः

मारूति सुजुकी के जापान-इण्डिया इन्सटीट्यूट फॉर मैनुफैक्चरिंग (जेआईएम) मेहसाणा, गुजरात ने लगातार दूसरे साल 100 फीसदी प्लेसमेन्ट का रिकॉर्ड बनाया



  • 300 से अधिक छात्रों के पूरे बैच को प्रतिष्ठित संगठनों में मिला प्लेसमेन्ट

  • युवाओं की बेहतर रोज़गार क्षमता के लिए 'मेक इन इण्डिया' और 'स्किल इण्डिया के लिए प्रतिबद्ध

  • अत्याधुनिक पाठ्यक्रम एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ छात्रों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण


जापान- इण्डिया इन्सटीट्यूट फॉर मैनुफैक्चरिंग (जेआईएम), मेहसाणा, गुजरात ने लगातार दूसरे साल अपने छात्रों के लिए 100 फीसदी प्लेसमेन्ट दर्ज किया है। 308 छात्रों के इस बैच को प्रतिष्ठित संगठनों में नौकरियां मिली हैं। मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत इस संस्थान की स्थापना साल 2017 में गणपत युनिवर्सिटी, गुजरात के सहयोग से की गईकौशल भारत मिशन के मद्देनज़र, जेआईएम युवाओं को उद्योग जगत के अनुरूप प्रासंगिक एवं गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के लिए सक्षम बनाता है। 


भारत में कौशल उन्मुख प्रशिक्षण के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने के बाद जेआईएम मेहसाणा को TUVSUD द्वारा ISO 29990:2010 सेर्टिफिकेशन से सम्मानित किया गया है।


संस्थान ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग, मेंटेनेन्स एवं सर्विस के क्षेत्र में सात पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है


• मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग • इलेक्ट्रिशियन • वेल्डर • मैकेनिकल मोटर व्हीकल • मैकेनिक डीज़ल इंजिन • मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपोयर • फिटर 


इन पाठ्यक्रमों को नेशनल काउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) द्वारा मान्यता प्राप्त है और संस्थान को मिनिस्ट्री ऑफ इकोनोमी, ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (एमईटीआई), जापान द्वारा मान्यता दी गई हैइसके अलावा छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सुरक्षा, गुणवत्ता, अनुशासन, कायजन आदि में जापानी शॉप फ्लोर प्रथाओं और सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क हॉस्टल सुविधाएं भी उपलब्ध कराता हैं। 


श्री ए के तोमर, एक्ज़क्टिव अडवाइज़र, कोरपोरेट प्लानिंग, मारूति सुजुकी ने कहा, “प्लेसमेन्ट पाने वाले छात्रों के बैच को बहुत-बहुत बधाई। उद्योग जगत में अनुकूल कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने के लिए कार्यबल को कुशल बनाना बहुत ज़रूरी है। जेआईएम के माध्यम से हम छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना चाहते हैं, ताकि वे जल्द से जल्द नौकरी पाकर उत्पादकता में योगदान दे सकें। सॉफ्ट स्किल्स एवं जापानी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं में प्रशिक्षण पाने से छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है, और उनकी क्षमता बढ़ती है। अच्छी नौकरी पाने के बाद ये छात्र उद्योग एवं देश के समग्र विकास में योगदान दे सकते हैं।"


टिप्पणियाँ