एनएचपीसी द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2019’ के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम


एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 'स्वच्छता पखवाड़ा 2019' के अन्तर्गत दिनांक 28 अगस्त 2019 को सूरजकुंड रोड पर स्थित मोहन डेरा स्लम झुग्गी बस्ती में IECअभियान (इन्फॉर्मेशन, एडुकेशन व कम्युनिकेशन कैम्पेन) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनएचपीसी के अधिकारियों एवं मैसर्स फरीदाबाद इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं एवं आयामों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता से संबन्धित अहम जानकारी जैसे खुले में शौच से होने वाले हानियों, कूड़े का निष्पादन, हाथ धोने की विधि, गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों एवं उससे बचाव,  हरे व नीले डस्टबिनों के प्रयोग आदि की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में लगभग 300 स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें महिलाएं एवं बच्चों ने विशेष रुचि दिखाई। मोहन डेरा स्लम बस्ती के स्थानीय लोगों को प्रोत्साहवर्धन स्वरूप डेटोल साबुन एवं पालिथीन बैग को वर्जित करने हेतु जूट बैग (जूट थैला) बांटे गए।


टिप्पणियाँ