डॉ रामरतन बनर्जी और डॉ रचना को मिला इटली में उत्कृष्ट सम्मान।





विगत 60 वर्षो से होम्योपैथ के क्षेत्र में सेवा देने वाले वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ राम रतन बनर्जी और वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ रचना ने  एल एम एच आई स्विट्जरलैंड के तत्वावधान में शोरेंटो इटली  में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विश्व होम्योपैथ सेमिनार में भारत का मान बढ़ाया।सोरेंटो में होम्योपैथी के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर डीआरएस के सामने स्विट्जरलैंड के (एल एम  एच आई) के बैनर तले इटली में आयोजित इस कार्यक्रम में यूएसए , यूके, ब्राजील,  फ्रांस,  जर्मनी,  कोलोराडो,  कोलंबिया, बांग्लादेश स्पेन, कनाडा आदि देशों से पहुंचे होम्योपैथ के विशेषज्ञों के समक्ष डॉ राम रतन बनर्जी व डॉ रचना को अपनी व्याख्यान देने के अवसर मिलने के साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर सम्मान मिला। इस अवसर पर  डॉ राम रतन बनर्जी ने  लेटेस्ट  एडवांस होम्योपैथ  रिसर्च  और  उनकी सुपुत्री डॉ रचना ने होम्योपैथ और स्त्री रोग की आधुनिकतम कारगर प्रक्रिया पर अपना उदबोधन प्रस्तुत कर अंतरास्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया।





टिप्पणियाँ