छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,जल्द चुनाव कराने की मांग



छात्र नेता सुभाषिश यादव के नेतृत्व में समस्त छात्र नेताओं ने प्राचार्य  को छात्र संघ चुनाव कराने हेतु ज्ञापन दिया।उक्त अवसर पर छात्र नेता अभय शाही ने कहा कि सत्र प्रारंभ हुए लगभग दो महीने हो गए है और लिंगदोह कमेटी के नियमानुसार लगभग 8 हफ्ते के अन्तर्गत चुनाव हो जाना चाहिए।और अगर जल्द से जल्द चुनाव नहीं हुआ तो समस्त छात्र नेता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेता आदर्श सिंह श्रीनेत ने कहा कि जिस प्रकार पिछले सत्र में शांतिपूर्वक चुनाव कराया गया उसी प्रकार इस सत्र में भी छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया जाए और चुनाव अधिकारी तथा तिथियों कि घोषणा यथाशीघ्र किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्तमान पुस्तकालय मंत्री अभिषेक सिंह बादल सिंह श्रीनेत अभय शाही विश्वजीत सिंह सोलंकी अभिषेक सिंह अविनाश तिवारी विवेक कुमार अमन श्रीवास्तव अष्टयोगी प्रताप प्रिंस यादव हंशदेव यादव अखिलेश यादव आकाश दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 



 

टिप्पणियाँ