

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा अपने विभिन्न यूनिट कार्यालयों सहित कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रसमंजरी प्रागंण में कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह ने राष्ट्रध्वज फहरा कर किया। इस दौरान टी.ई.एस. हाईसकूल, ऋषिकेश के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत श्री डी.वी. सिंह ने समारोह में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व, कॉरपोरेशन की उपलब्धियों व भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री विजय गोयल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. गुप्ता, कार्यपालक निदेशक श्री आर.के. विश्नोई, श्री एच.एल.भारज, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) श्री एन.के. प्रसाद, उप महाप्रबन्धक डॉ. ए.एन.तिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
टी.ई.एस (TES) हाईस्कूल के बच्चों व हरिमिन्द्रर सिंह द ग्रुफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसने समारोह को अत्यधिक मनोरंजक बना दिया। मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव कुमार, उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) ने किया।