पहली तिमाही के लिए सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के परिणाम

सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने दिल्ली में मंगलवार, दिनांक 06 अगस्त, 2019 को आयोजित अपनी बैठक में दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के परिणाम अनुमोदित किए.


वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के प्रमुख वैशिष्‍ट



  • बैंक ने टर्नएराउंड कर दिनांक 30 जून 2019 के लिए रु. 118 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछली संगत तिमाही में रु. 1522 करोड़ की हानि दर्शाई थी.

  • कुल जमा में कासा की हिस्सेदारी वर्ष दर वर्ष आधार पर 42.72% से बढ़कर 45.45% हो गई है.

  • वर्ष दर वर्ष आधार पर पीसीआर 66.42% से सुधार के साथ 76.85% हो गया है.

  • शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 10.58% से कम होकर 7.98% हो गया है.

  • रैम (रिटेल, कृषि, एमएसएमई), कुल अग्रिमों का 616% रहा.

  • जमा लागत वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 5.25% से घटकर 5.13% हो गई है.

  • निम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सुधार के साथ 2.62% रहा, जो पहले 2.61% था.


लाभप्रदता :



  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही में कुल आय रु. 6,493 करोड़ रही, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को समाप्‍त तिमाही में यह रु. 5,905 करोड़ थी.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही में बैंक की गैर-ब्‍याज आय बढ़कर रु. 779.00 करोड़ हो गई, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को समाप्‍त तिमाही में यह रु. 213 करोड़ थी.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ रु. 1,104 करोड़ रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को समाप्‍त संगत तिमाही में रु. 384 करोड़ था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही में शुद्ध लाभ रु. 118 करोड़ रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को समाप्‍त तिमाही में शुद्ध हानि रु. 1,522 करोड़ था.


आस्ति गुणवत्‍ता :



  • बैंक ने दिनांक 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान टेक्नीकल राइट-ऑफ खातों में रु. 69.60 करोड़ की वसूली सहित रु. 784.65 करोड़ की जबरदस्त नकद वसूली की.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में आस्तियों का अपग्रेडेशन रु. 59 करोड़ पर रहा.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को शुद्ध अग्रिमों में शुद्ध एनपीए और अधिक घटकर 7.98% रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह 10.58%था.

  • प्रावधान कवरेज अनुपात दिनांक 30 जून, 2019 को सुधार के साथ 76.85% रहा, जबकि 30 जून, 2018 को यह 66.42% था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को सकल एनपीए घटकर रु. 32908 करोड़ हो गया है, जो दिनांक 30 जून, 2018 को 38778 करोड़ था. प्रतिशत के रूप में, दिनांक 30 जून, 2019 को यह 19.93% रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह 22.17% था.


व्‍यवसाय वैशिष्‍ट्य :



  • दिनांक 30 जून, 2019 को बैंक का कुल व्‍यवसाय रु. 4,62,883 करोड़ हो गया है, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 में यह 4,68,535 करोड़ था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को कुल जमा बढ़कर रु. 2,97,781 करोड़ हो गया है, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह 2,93,595 करोड़ था.

  • जून, 2019 में कासा प्रतिशत सुधार के साथ 45.45% रहा, जबकि जून, 2018 में यह 42.72% था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को बैंक का सकल अग्रिम रु. 1,65,102 करोड़ हो गया है, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह 1,74,940 करोड़ था.   

  • जून, 2019 में कृषि अग्रिम बढ़कर रु. 32,59 करोड़ हो गया है, जबकि जून, 2018 में यह 31,823.97 करोड़ था.  

  • जून, 2019 को एमएसएमई अग्रिम रु. 30,753 करोड़ रहा.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही के लिए रिटेल ऋण रु. 47,618 करोड़ रहा, जो कुल ऋणों एवं अग्रिमों का 28.84% है.

  • बैंक का आवास ऋण पोर्टफालियो दिनांक 30 जून, 2019 को रु. 23,334 करोड़ रहा, जो कुल रिटेल पोर्टफोलियों का 49.00% है.


पूंजी :



  • दिनांक 30 जून, 2019 को बासेल III के अनुसार, पूंजी पर्याप्‍तता अनुपात (सीआरएआर) 9.58% रहा, जिसमें टियर I  पूंजी की हिस्‍सेदारी 7.58% एवं टियर II  पूंजी की हिस्‍सेदारी 2.00% रही.

  • बैंक की निवल मालियत दिनांक 30 जून, 2019 को रु. 16,45 करोड़ रही.


डिजिटल बैंकिंग :



  • दिनांक 30 जून, 2019 को बैंक के पास कुल 3,304 एटीएम हैं.  

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्त वर्ष के दौरान वैकल्पिक डिलिवरी चैनलों के माध्‍यम से लेनदेन 9,394 लाख रहा (औसतन 57.88%), जबकि दिनांक 30 जून, 2018 में यह कुल लेनदेन का  8,963 लाख (औसतन 57.95%) था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को वर्ष के दौरान पीओएस/ई-कॉम लेनदेन औसतन 2.12 लाख प्रतिदिन रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह लेनदेन औसतन 1.42 लाख प्रतिदिन था.  

  • दिनांक 30 जून, 2019 को वर्ष के दौरान मोबाइल बैंकिंग लेनदेन औसतन 18,250 प्रतिदिन रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह औसतन 15,000 प्रतिदिन था.  

  • दिनांक 30 जून, 2019 को वर्ष के दौरान यूपीआई लेनदेन औसतन 5.57 लाख प्रतिदिन रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 में यह औसतन 1.24 लाख प्रतिदिन था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्त वर्ष के दौरान आईएमपीएस लेनदेन औसतन 1.61 लाख प्रतिदिन रहा, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को यह औसतन 0.91 लाख प्रतिदिन था.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्‍त तिमाही के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं यूपीआई में पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्‍या क्रमश: 43.25 लाख,08 लाख एवं 4.14 लाख रही, जबकि दिनांक 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान यह क्रमशः 36.64 लाख, 13.60 लाख और 1.85 लाख थी.


वित्‍तीय समावेशन :



  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत, दिनांक 30 जून, 2019 को बैंक ने लगभग 136.66 लाख खाते खोले, जिनमें बकाया शेष रु. 3,52 करोड़ रहा.

  • दिनांक 30 जून, 2019 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस.बी.वाय.) प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (पी.एम.जे.जे.बी.वाय.) एवं अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाय.) के अंतर्गत कुल पंजीकरण क्रमश: 86 लाख, 12.58 लाख एवं 6.21 लाख हुए.

  • दिनांक 30.06.2019 को, बैंक ने मुद्रा ऋण (शिशु, किशोर और तरूण) के अंतर्गत रु. 4,862 करोड़ की स्‍वीकृति दी है और रु. 4,656

  • करोड़ संवितरित किया एवं 2,50,930 खातों में रु. 3,422 करोड़ बकाया राशि है.


शाखा वर्गीकरण :



  • दिनांक 30 जून, 2019 को 4,659 शाखाओं के नेटवर्क के साथ बैंक की देशव्‍यापी उपस्थिति है, जिनमें से 63.30% शाखाएं ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित है एवं 3,304 एटीएम हैं.     


टिप्पणियाँ