लूट की घटनाओं में शामिल पांच लुटेरे गिरफ्तार।


जनपद में घटित लूट व छिनैती की घटनाओं में गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी एव पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व पिपराइच पुलिस टीम को लगाया गया था। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उ0नि0 संजय सिंह यादव, उ0नि0 उदयशंकर द्विवेदी, उ0नि0  मु0 कैसर खाँ, उ0नि0 राकेश यादव, उ0नि0 आशीष सिंह, हे0का0 शिवनाथ, का0 ओमजी पाण्डेय के साथ तलाशी अभियान चला रहे थे।इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली की अपराधियों का एक गैंग जो मुर्गा व्यवसाईयों को फोन करके मुर्गा बेचने का झासा देकर सुनसान स्थानों पर बुलाकर रास्ते में उनसे लूट की घटना को अन्जाम देते है, जिनके द्वारा आस पास के इलाको में लूट की घटना को अन्जाम दिया गया है, तथा शनिवार को भी किसी व्यपारी को लूटने की फिराक में मटिहनिया सोमाली गांव के बाहर चौराहे की पुलिया पर वाहन व असलहे के साथ बैठे है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस वालो को  देखा फायर कर दिया जिन्हे चेतावनी देते हुए घेराबन्दी कर मौके पर ही पाँच लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तिओं के नाम पता इस प्रकार से है;सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र जिब्रिल अहमद निवासी मुण्डेरी गडवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर,कृष्णमोहन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी वार्ड नं0 10 पोखरा टोला कस्बा व थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर, विनय कुमार पुत्र रामअधार प्रसाद निवासी मुण्डेरी गढवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, पवन राजभर पुत्र रामनिवास राजभर निवासी हरखापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, सोनू कुमार यादव पुत्र रामप्रीत यादव निवासी वार्ड नं0 10 शास्त्रीनगर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर है। पुलिस टीम की तलाशी में इनके पास से जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस चेम्बर में लगा हुआ व जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 2 अदद मोबाइल, पहला नोकिया कम्पनी का तथा दूसरा सैमसंग कम्पनी तथा जेब से 10100/- नगद, एक अदद मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्रो0 UP53CB5981, 02 अदद आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने बताया की सहयोगियो के साथ मिलकर बेलाकांट में मुर्गा व्यवसायी से उसका बैंग छीन लिये जिसमें से 60 हजार नगद व 2 आधार कार्ड व कुछ कागजात थे, इसके अलावा बरडिहा नहर के पास कुशीनगर जिले में मै और पवन उपरोक्त के साथ मिलकर मुर्गा व्यवसायी से 95000 रूपया छिन लिये थे तथा सोनू कुमार यादव उपरोक्त द्वारा आवास विकास कालोनी से स्कुटी वाले से बैग छिन लिया था जिसमें 5000/- रूपये व आधार कार्ड था। तत्पश्चात कृष्णमोहन यादव उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा 12 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस तथा पर्स से आधार कार्ड व वाहन संख्या UP53FT2061 बोलेरो का आर0सी0 पेपर व 6100 रूपये नगद व एक अदद मो0सा0 हंक UP53BH3822 बरामद हुआ गहराई से पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की बेला कस्बा से सद्दाम, सोनू व विनय उपरोक्त के साथ मुर्गा व्यवसायी से लूट की घटना  स्वीकार कर लिए तत्पश्चात अभियुक्त विनय कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 7250/- रूपया नगद, एक आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल रीयलमी, एक अदद मो0सा0 हंक UP53AH9422 बरामद हुआ, गहराई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बेला में मुर्गा व्यवसायी से लूट की घटना को स्वीकार किया। तत्पश्चात सोनू यादव उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास 6950/- रूपये नगद, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल खेचाड कम्पन्नी व एक अदद मो0सा0 डिस्कवर UP53BR9161 बरामद हुआ तथा बेला से मुर्गा व्यवसायी से लूट की घटना तथा आवास विकास कालोनी गोरखपुर से स्कूटी वाले से बैग छिनने की घटना को स्वीकार किया। तत्पश्चात पवन राजभर उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो अदद मोबाइल तथा गहराई से पूछताछ से बताया कि बरडीहा नहर जिला कुशीनगर से पास से मै और सद्दाम उपरोक्त मुर्गा व्यपारी से लूट की घटना को अंजाम दिए थे।


टिप्पणियाँ