जाकिर नगर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे : श्री अरविंद केजरीवाल

इस हादसे में घायल 11 लोगों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, इस हादसे की जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी : श्री अरविंद केजरीवाल


जाकिर नगर में एक बिल्डिंग में आग लगने की वजह से 6 लोगों की जान चली गई और 11 लोग जख्मी हो गये। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और जख्मी लोगों को देखने के लिए होली फैमिली अस्पताल भी गये। इस घटना पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,


कल रात को बहुत बुरा हादसा हुआ। बहुत बुरी आग लगी है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग जख्मी हैं। ये सभी होली फैमिली हॉस्पिटल में एडमिट हैं। फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने मेहनत करके आग बुझा दी है। लेकिन कई लोगों की जान नहीं बच पाई है। ये बहुत बुरा हादसा है। जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को दिल्ली सरकार  की तरफ से हम लोग 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे और जो लोग घायल हैं उनको 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हम इस हादसे की जांच कराएंगे कि ये किन कारणों से हुआ। जो भी कारण हों, कोशिश करेंगे कि आगे से ऐसा कोई हादसा न हो। अभी बताया जा रहा है कि ये शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। अगर कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच कराएंगे और जिम्मेदारी तय करेंगे। 


टिप्पणियाँ