एनएचपीसी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की एक 'मिनीरत्न' श्रेणी-I उपक्रम में दिनांक 15 अगस्त 2019 को भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत एनएचपीसी कार्यालय परिसर,फ़रीदाबाद में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान से हुई। इस अवसर पर निदेशक (परियोजनाएं) श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (वित्त)  श्री एम. के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी के साथ अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया।


इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, श्री बलराज जोशी ने पूरे एनएचपीसी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं के बलिदान को याद करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम राष्ट्र और एनएचपीसी के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से हमारे शहीदों को वास्तविक श्रद्धांजलि दे सकते हैं।


टिप्पणियाँ