

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक 'स्वच्छता पखवाड़ा 2019' का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 20 अगस्त 2019 को एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी द्वारा कार्मिकों को 'स्वच्छता शपथ' दिलवाई गयी। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) श्री रतीश कुमार, निदेशक (वित्त) श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह भी उपस्थित थीं।
इस पखवाड़े के दौरान एनएचपीसी द्वारा फरीदाबाद में स्थित निगम मुख्यालय के आसपास की बस्तियों में सफाई जागरूकता से संबन्धित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें वृक्षारोपण/पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता सामग्री वितरण, ड्राइंग/ पेंटिंग/स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि शामिल हैं।
एनएचपीसी द्वारा भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' के अंतर्गत समय-समय पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है व आसपास के क्षेत्रों में आम जन मानस को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं।