एल्स्टॉम ने श्रीसिटी संयंत्र में 100 वां मेट्रो ट्रेनसेट बनाया

 


एल्स्टॉम इंडिया ने श्रीसिटी, आंध्रप्रदेश के अपने अत्याधुनिक रॉलिंग स्टॉक मैनुफैक्चरिंग संयंत्र से 100 वां मेट्रो ट्रेनसेट बनाया। कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) को सेंचुरियन टेनसेट की डिलीवरी के साथ कोच्चि मेट्रो का एल्स्टॉम से 25 ट्रेनसेट का ऑर्डर भी पूरा हुआ। कोच्चि 100 फीसदी 'मेक इन इंडिया' मेट्रो फ्लीट का संचालन करता है, जो पूरी तरह से श्रीसिटी में स्थित फ्लैगशिप विनिर्माण इकाई में कस्टम–बिल्ट की गई है।


इस इकाई की स्थापना एशिया पैसिफिक क्षेत्र में रॉलिंग स्टॉक के लिए एल्स्टॉम के पहले ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग सेंटर के रूप में हुई थी। इस संयंत्र ने नवंबर, 2013 में काम शुरू किए और अपना पहला मेट्रो ट्रेनसेट फरवरी, 2014 में चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (सीएमआरएल) को सौंपा। इस इकाई में 600 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और इसकी उत्पादन क्षमता 240 कार प्रतिवर्ष की है। यह फैक्ट्री अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी कर रही है और नवीनतम औद्योगिक टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर रही है।


एल्स्टॉम की श्रीसिटी इकाई ने अपने भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए 420 से ज्यादा मेट्रो कारों की ऑन-टाईम डिलीवरी की है। इनमें चेन्नई, लखनऊ, कोच्चि और इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर, सिडनी के मेट्रो रेल कॉर्पोरेशंस को पूरी तरह से घरेलू ट्रेनसेट की आपूर्ति शामिल है।


इस अवसर पर एलेन स्पोहर, मैनेजिंग डायरेक्टर, भारत व दक्षिण एशिया ने कहा, "हमने 100 वें ट्रेनसेट की आपूर्ति करके सेंचुरी बना ली। हमारी यह उपलब्धि ग्राहकों की चुनौतीपूर्ण आवश्यकताओं को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की हमारी निष्ठा की पुष्टि करती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यह विश्वस्तरीय, कस्टम-मेड समाधान प्रदान करने की हमारी सामर्थ्य में हमारे ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है। यह उपलब्धि भारतीय प्रतिभाओं में हमारे विश्वास के चलते हासिल हुई। आज भारत के विभिन्न स्थानों पर 4200 से ज्यादा टीम मेंबर्स हमारे लिए काम कर रहे हैं। हमें देश के विज़न के साथ अपने व्यवसायिक उद्देश्य का समन्वय बिठाकर 'मेक इन इंडिया के साथ अपनी प्रतिबद्धता द्वारा नए आयाम छूने का विश्वास है”


अपनी शुरुआत के छ: सालों में श्रीसिटी संयंत्र ने एल्स्टॉम के घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए विनिर्माण केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। स्थानीय विनिर्माण सुनिश्चित करने के लिए सप्लाई चेन लगभग 75 प्रतिशत घरेलू है। देश में नियमित कर्मचारी विकास तथा समावेशी कार्यक्रमों के चलते यह पसंदीदा कार्यस्थल भी है, इसका 10 प्रतिशत से ज्यादा स्टाफ महिलाओं का है, जो सुपरवाईजर, प्लानर्स, इंजीनियर्स आदि विभिन्न भूमिकाओं में काम करती है ।


इस साल के अंत से पहले, यह इकाई मुंबई मेट्रो लाईन 3 के लिए 248 कारों (प्रत्येक में 8 कार के साथ 31 ट्रेन सेट), मॉन्ट्रील मेट्रो (रसो एक्सप्रेस मेट्रोपॉलिटन) के लिए 212 मेट्रो कारों (प्रत्येक में 2 कार के साथ 106 ट्रेन सेट) और चेन्नई मेट्रो के लिए 10 अन्य ट्रेन सेट का उत्पादन शुरू कर देगी। चेन्नई ट्रेन सेट का उत्पादन इसी संयंत्र में निर्धारित समय के अनुसार चल भी रहा है।


टिप्पणियाँ