बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अनाथालय के बच्चों के साथ 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया


बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने 15.08.2019 को अपने प्रधान कार्यालय में अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राष्ट्र ध्वज फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. सी. राउत तथा श्री हेमन्त टम्टा और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री एल. एन. रथ भी उपस्थित थे।
श्री ए. एस. राजीव ने उपस्थित बैंक के शीर्ष कार्यपालकों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, सुरक्षा गार्डों आदि को संबोधित किया। श्री राजीव ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने समाज को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और बैंक आम आदमी का पसंदीदा बैंक बने रहने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा। उन्होंने बैंक की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करने और सभी मानकों यथा ग्राहक सेवा, ऋण वृद्धि, कासा वृद्धि, एनपीए में कमी आदि पर सुधार हेतु हरसंभव प्रयास करने के लिए महाबैंक के पूरे स्टाफ से अपील की।
पुणे के एक अनाथालय, पुणे विद्यार्थी गृह के बच्चे इस 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित थे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पुणे विद्यार्थी गृह के बच्चों को स्कूल बैग, बाथिंग किट, लेखन सामग्री और अन्य उपहार वितरित किए। इस अवसर पर, बैंक की संपत्ति और बैंक कर्मचारियों तथा ग्राहकों के जीवन की सुरक्षा के लिए आग की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया करने और अन्य साहसिक घटनाओं हेतु सुरक्षा गार्डों को भी सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ