बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आगामी त्यौहारों के मौसम के लिए प्रक्रिया शुल्क में पूर्ण छूट

गणेश उत्सव के साथ त्यौहारों का मौसम शुरू होता है और यह दशहरा और दीवाली तक चलता है। त्यौहारों के उत्साह को देखते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को त्यौहारों का आनंद लेने और लाभ उठाने के लिए आवास ऋण और वाहन ऋण हेतु दिनांक 16.08.2019 से प्रक्रिया शुल्क में पूर्णत: छूट देने का निर्णय लिया है।



  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर को 10 बीपीएस तक कम कर दिया है, जिसके कारण अप्रैल 2019 से आवास ऋण के ब्याज दर में 25 बीपीएस की कमी आई है।


आवास ऋण-



  • बैंक,आवास ऋण का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को 8.50% से आरंभ होने वाले न्यूनतम ब्याज दर का प्रस्ताव दे रहा है।

  • महिला उधारकर्ताओं और रक्षा कर्मियों को अतिरिक्त लाभ।

  • आवास ऋण में दो ईएमआई की नियमित चुकौती के लिए दी जाने वाली छूट जारी है।

  •  पात्र उधारकर्ताओं के लिए 2.67 लाख तक की पीएमएवाई सब्सिडी।


कार ऋण-



  • वाहन ऋण का विकल्प लिए चुनने वाले ग्राहकों के लिए 9.00% से शुरू होने वाला न्यूनतम ब्याज दर।

  • शून्य प्रक्रिया शुल्क।

  • मौजूदा आवास ऋण, एमएसएमई उधारकर्ताओं और वेतन खाता धारक को पंजीकरण लागत और बीमा को शामिल करते हुए वाहन की ऑन-रोड कीमत का 90% तक ऋण का अतिरिक्त लाभ मिलेगा और इन उधारकर्ताओं को ब्याज दर में 25 बीपीएस की छूट मिलेगी।


टिप्पणियाँ