बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा सातारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों में राहत सामग्री का वितरण


13 अगस्त, 2019: श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में श्री हेमन्त टम्टा,
कार्यपालक निदेशक की अगुवाई में श्री एम. जी. महाबळेश्र्वरकर, महाप्रबंधक, संसाधन आयोजना के साथ एक टीम ने बाढ़ प्रभावित
गांव तांबवे, तालुका कराड, जिला सातारा का दौरा किया। प्रभावित लोगों को बेसिक सर्वाइवल किट, जिसमें बेडशीट, टॉवेल,
स्लीपिंग मैट, खाद्य सामग्री आदि शामिल है, वितरित किए गए। कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त टम्टा ने शिविर में लोगों से बात भी
की और बाढ़ की स्थिति के तेजी से सामान्य होने के लिए प्रार्थना की। कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने श्रीमती श्वेता
सिंघल, आईएएस, जिला कलेक्टर, सातारा से भी मुलाकात की। श्रीमती सिंघल ने बैंक द्वारा इतने कम समय में किए गए तत्पर
प्रयासों की सराहना की।
सामाजिक उत्तरदायित्व के हिस्से के रूप में, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सातारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में राहत सामग्री का वितरण
शुरू किया और बैंक अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा और प्रभावित लोगों की बेहतरी के लिए और योगदान देगा।


टिप्पणियाँ