

भारत की एक प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 30 जून, 2019 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए अपने बिना लेखा परीक्षित किए हुए वित्तीयपरिणामों की घोषणा की।
वित्तवर्ष 20 की पहली तिमाही की विशेषतायें:
बिज़नेस आउटलुक:
कंपनी के प्रदर्शन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक-श्री मिथुन के चिट्टिलप्पिली ने कहा- “समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और उपभोक्ता सामानोंके खण्डों ने बेहतर प्रदर्शन किया।तांबे की कीमतों में गिरावट के कारण तारों की श्रेणी के व्यावसायिक आधार पर स्टॉक निकालने से विद्युत् अनुभाग प्रभावित हुआ है।हम अपनी नई श्रेणियों और नए बाज़ारों के साथ संतोषजनक प्रगति कर रहे हैं।हम संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और बाज़ार में अपनी प्रतिस्पर्धा में सुधार करने की दिशा में निवेश करना ज़ारी रखे हुए हैं और आगामी तिमाहियों में विकास की गति को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।”