अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी, की सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात


अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने निदेशक (परियोजनाएं) के साथ 26 जुलाई 2019 को सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) से गैंगटोक में मुलाक़ात की। इस अवसर पर श्री ए. के श्रीवास्तव, मुख्य सचिव, सिक्किम सरकार और मुख्यमंत्री के सचिव श्री शंकर देव ढकाल भी उपस्थित थे।


बैठक के दौरान, माननीय मुख्यमंत्री को सिक्किम में एनएचपीसी लिमिटेड की विभिन्न गतिविधियों से  अवगत कराया गया तथा तीस्ता- VI एवं तीस्ता- IV परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई। माननीय मुख्यमंत्री ने तीस्ता- IV परियोजना की शीघ्र मंजूरी के लिए राज्य सरकार से अपेक्षित सभी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को एनसीएलटी द्वारा एनएचपीसी के    500 मेगावाट, तीस्ता-VI परियोजना (पूर्वनाम लैंको परियोजना) के आवंटन के बारे में भी सूचित किया। सिक्किम में एनएचपीसी के कामकाज पर संतोष व्यक्त करते हुए, माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने सिक्किम सरकार की ओर से दोनों परियोजनाओं को जल्द शुरू करने के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


टिप्पणियाँ