आयुष्मान भारत कैम्प का हुआ समापन।


जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत हेल्थ कैम्प पखवाड़ा के अंतर्गत कैम्प लगाया गया जिसमें 157 गोल्ड कार्ड बनाये गए।गोरखपुर निवासी  विश्वनाथ  को एडमिट कर योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया। शेष व्यक्तियों को ओपीडी में देखने के बाद दवा दी गयी।योजना के नोडल अधिकारी डॉ एन के पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून से 8 जुलाई तक इस तरह के दस कैम्प लगाए गए हैं जिनमें दो हजार से अधिक गोल्ड कार्ड बने और 250 से अधिक मरीजों को भर्ती कर योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. के.तिवारी ने  बताया कि जिन लोगों के नाम पात्रता सूची में हैं केवल उन्हीं के गोल्ड कार्ड बनाये जा रहे हैं।वर्तमान में नए लोगों का नाम लाभार्थी सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है। कैम्प के सफल आयोजन में डीआईयू से डॉ संचिता, विनय  पाण्डेय,शशांक शेखर, आईएसए से प्रशांत कुमार राय, सीएमओ कार्यालय से उपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं मृत्युंजय पाण्डेय आरोग्य मित्र त्रिपुरेश व कैलाश का सराहनीय योगदान रहा।


टिप्पणियाँ