खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री  इमरान हुसैन का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सर्कल 52 तुगलकाबाद का औचक निरीक्षण


दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री   इमरान हुसैन ने आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सर्कल 52 तुगलकाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की  एक विशेष टीम भी उपस्थित थी।


निरीक्षण   के दौरान सर्कल कार्यालय में कई अनियमितताएँ पाई गई। संबंधित खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं निरीक्षक कार्यालय में मौजूद नहीं थे और न ही उनकी अनुपस्थिति के बारे में उपस्थित स्टाफ और कर्मचारियों को किसी प्रकार की सूचना थी। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने पाया कि लगभग 251 सक्रिय राशन कार्ड जो कि पूर्णतया तैयार थे परंतु उपभोक्ताओं को वितरित  करने की बजाय सर्कल कार्यालय में ही रखे हुए थे, जिसका कोई भी न्याय संगत या उचित उत्तर देने में सर्कल कार्यालय के कर्मचारी असमर्थ थे। माननीय मंत्री जी ने इसे  गंभीरता से लिया तथा मौके पर ही विशेष आयुक्त, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिये  कि  वे इस मामले में तुरंत ही उचित कार्यवाही करें तथा दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने  यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया  कि अवितरित  पाए गए सक्रिय राशन कार्ड तुरंत ही वास्तविक उपभोक्ताओं कोवितरित किए जाएं ताकि वे खाद्य एवं अपूर्ति विभाग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत रियायती दामों परमिलने वाले खाद्यान्नों का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त जो राशन कार्ड गलत पाए जाते है वहॉं यह जांच की जाये कि सम्बंधित राशन विक्रेता ने उस राशन कार्ड पर राशन तो नहीं वितरित किया। अनियमितता पाने पर माननीय मंत्री जी नेराशन विक्रेता एवं खाद्य व आपूर्ति विभाग के सम्बंधित FSO/FSI  के विरुद्ध उचित कानूनी तथा विभागीय  कार्यवाहीके भी आदेश दिए ।  माननीय मंत्री श्री इमरान हुसैन जी ने गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानों तथा सम्बंधित FSO/FSI  केनिलंबन के आदेश भी दिए ।


मंत्री जी ने बताया कि  तुगलकाबाद सर्कल कार्यालय के सुचारू रूप से न कार्य करने तथा राशन कार्डसंबंधी आवेदनों, जिनमें उपभोक्ताओं के नाम हटाने तथा जोड़ने की प्रक्रिया  में गड़बड़ी संबंधित शिकायतें, आदरणीयक्षेत्रीय विधायक तथा जनता से लगातार मिल रही थी। बहुत सारे आवेदन अकारण ही सर्कल कार्यालय में लंबित हो रहेथे।


मंत्री जी ने यह आदेश भी जारी किया कि  सर्कल कार्यालय में पिछले 6 महीनों में राशन कार्ड से संबंधितजितने भी आवेदन आए हैं उनका ब्यौरा दिया जाए। साथ में यह भी बताया जाए कि  कितने आवेदनों में पूर्णतया कार्यवाही कर दी गई है तथा कितने आवेदन किन कारणों से और कितने समय से लंबित हैं। माननीय मंत्री जी ने  इससंदर्भ में  संपूर्ण  जानकारी उपलब्ध कराने   के आदेश भी जारी किए। 


मंत्री जी ने सर्कल कार्यालय में सफाई की स्थिति भी असंतोषजनक पाई। वहां पर उपभोक्ताओं तथा अन्यआगंतुकों के बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं थी। साथ ही पीने के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं पाई गई माननीयमंत्री जी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त  को निर्देश जारी किए कि  हर सर्कल कार्यालय में मूलभूत सेवाओं कोउचित रूप से उपलब्ध कराएं।


मंत्री जी ने आयुक्त खाद्य एवं  आपूर्ति विभाग को पूरे  प्रकरण पर एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के भी आदेश जारी किये ।


इसके पश्चात् श्री इमरान हुसैन ने नापतोल  विभाग के दक्षिण क्षेत्र के कार्यालय का भी निरीक्षण  किया। वहां पर भीकार्यालय में  उचित सफाई नहीं पाई  गयी कार्यालय में स्थित प्रयोगशाला में भी उपकरणों पर काफी धूल  जमी हुई थ।इस प्रकार की स्थिति प्रयोगशाला में अपेक्षित नहीं है क्योंकि  माप एवं  तोल  के उपकरणों का मानक प्रमाणन  कियाजाता है तथा धूल  मिटटी से सही मानक  प्रमाणन  नहीं किया जा सकता।


 


टिप्पणियाँ