जीआरडी शूटिंग एकेडमी का हुआ भव्य उद्घाटन

बी ब्लॉक, विवेक विहार में डी.ए.वी. मॉडल स्कूल के सामने विगत दिनों *जीआरडी शूटिंग अकादमी* की दूसरी शाखा का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा के सदस्य, विधायक ओम प्रकाश शर्मा,  प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अशोक पांडेय, साहित्यकार-कवि डॉ. विवेक गौतम, बीएसएफ के डीआईजी उमेश दत्ता तथा पूर्वी दिल्ली के मेयर संजय गोयल ने किया। 

 

इस अवसर पर अकादेमी की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय शूटर और अकादमी के *मुख्य कोच दिनेश उप्रेती* ने बताया कि जीआरडी शूटिंग अकादेमी ने बहुत से बच्चों को विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया है। जिनमें दीपक कुमार,   एशियन गेम्स  (रजत पदक) 2018 जकार्ता, आशी रस्तोगी एशियन गेम्स (स्वर्ण पदक), आकाश सेठ (इंटरनेशनल पदक), विष्णु   को  इंडियन टीम में चुना गया है। जतिन शर्मा व शिवम् शर्मा दोनों ने ही जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में  बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

उद्घाटन समारोह में शूटिंग के प्रशिक्षु बच्चों को संबोधित करते हुए अशोक पांडेय ने कोच दिनेश उप्रेती की लगन और प्रयासों की बहुत सराहना की और अकादमी की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं। एम.एल.ए.और समाजसेवी ओ.पी. शर्मा ने भी अकादमी को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। 

 

कार्यक्रम में इस पावन अवसर पर संजय त्यागी व दिनेश उप्रेती के पारिवारिक सदस्य गोपाल उप्रेती, रमेश उप्रेती के साथ-साथ राजेंद्र सिंह चौहान, शिखा शर्मा तथा कपिल सिंघल भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ