एनएचपीसी ने विद्युत मंत्रालय के साथ वर्ष 2019-20 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की अनुसूची 'ए' मिनी रत्न उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 26.06.2019 को विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के साथ वर्ष 2019-20 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया । इस समझौता  ज्ञापन (एमओयू) पर श्री अजय कुमार भल्ला, सचिव,विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने विद्युत मंत्रालय और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए ।


एनएचपीसी के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में उत्कृष्ट रेटिंग के लिए विद्युत उत्पादन लक्ष्य पिछले वर्ष के 25400 मिलियन यूनिट के मुकाबले 26000मिलियन यूनिट निर्धारित किया गया है । प्रचालनों (वास्तविक) से राजस्व के लिए उत्कृष्ट लक्ष्य 8200 करोड़ रुपए रखा गया हैं। प्रचालनों (वास्तविक) से राजस्व के प्रतिशत के रूप में प्रचालन लाभ को 28.50% और कर पश्चात लाभ(पीएटी) / औसत शुद्ध मालियत 8.75% रखा गया है ।


इसके अलावा, बजट का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कैपेक्स लक्ष्य, संयंत्र उपलब्धता कारक, व्यापार प्राप्तियां, और कंपनी के विरुद्ध ऋण के रूप में स्वीकार नहीं किए दावों में कमी आदि लक्ष्यों को समझौता ज्ञापन में शामिल किया गया है ।


इसके अतिरिक्त, मानव संसाधन प्रबंधन मापदंडों और अन्य क्षेत्र विशिष्ट मापदंड अर्थात् 2018-19 में ओ एंड एम खर्च में कमी आदि से संबंधित मापदंडों को भी समझौता ज्ञापन में शामिल किया गया है ।


टिप्पणियाँ