एनएचपीसी द्वारा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की पायलट स्कीम -II के तहत 2500 मेगावाट की बोली को सफल बनाने की योजना


भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा अधिसूचित पायलट योजना-II के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से पीएफसी कंसल्‍टेंसी लिमिटेड द्वारा एनएचपीसी को“एग्रीगेटर” के रूप में नियुक्त किया गया है । इस योजना के माध्यम से उन कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों से 3 वर्षों के लिए बिजली की खरीद को सुगम बनाना है, जो पहले से ही संचालित हैं और जिनके लिए विद्युत खरीद समझौते (पीपीए) नहीं किए गए हैं । इस योजना के तहत 4.41/- रूपए kWh केटैरिफ की खोज ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से की गई थी।


कुछ मामलों में, प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के अग्रिम चरण में हैं और एनएचपीसी पूरे 2500 मेगावाट विद्युत के क्रय को सुव्‍यवस्‍थित करने के हर संभव प्रयास करेगी। इस योजना के अनुसार, एनएचपीसी को 30 सितंबर, 2019 तक उपरोक्त विद्युत के क्रय को सुव्‍यवस्‍थित करनी है ।


टिप्पणियाँ