एनएचपीसी द्वारा सीईआरटी हाइड्रो घटक संगठन के लिए साइबर सुरक्षा पर सम्मेलन का आयोजन


एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी द्वारा फ़रीदाबाद में 24 जून 2019 को सीईआरटी हाइड्रो घटक संगठन के लिए साइबर सिक्योरिटी पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्धघाटन श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक द्वारा श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी) एनएचपीसी, सीआईएसओ, विद्युत मंत्रालय, डीडीजी, एनसीआईआईपीसी, सीईओ, डीएससीआई और देश भर से आए हाइड्रो यूटिलिटी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।


श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने अपने उद्धघाटन संबोधन में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति के समग्र कार्यान्वयन करने के विद्युत मंत्रालय के दृष्टिकोण पर बल दिया। उन्होनें हाइड्रो सेक्टर के लिए साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर भी जोर दिया। श्री जनार्दन चौधरी,निदेशक (तकनीकी) एनएचपीसी ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी में हम साइबर सुरक्षा पर एक व्यापक दृष्टिकोण रखते है और आने वाले कल की साइबर दुनिया को सुरक्षित करने के लिए नींव रखने पर ध्यान केंद्रित करते है।  


इस सम्मेलन का आयोजन जलविद्युत क्षेत्र में साइबर सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर देने के उद्देश्य से किया गया था। देश में अग्रणी जल विद्युतसंगठन होने के नाते, एनएचपीसी को विद्युत मंत्रालय द्वारा जल विद्युत क्षेत्र के लिए सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम)-हाइड्रो के रूप मेंनामित किया गया है। एनएचपीसी को साइबर सुरक्षा ढांचे की स्थापना के लिए हाइड्रो सेक्टर के सीपीएसयू, राज्य और निजी यूटिलिटी को मार्गदर्शनऔर सहायता देने की जिम्मेदारी दी गई है।  इस सम्मेलन में पूरे भारत से 25 हाइड्रो सेक्टर यूटिलिटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ