भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवसमनाया गया


भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस - 5 जून 2019 के उपलक्ष्य मे आज बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय डी ब्लॉक, न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी मे पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बैंक एवं विद्यालय के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए " एस. बी. आई. के साथ स्वच्छ श्वास" एक बड़ी मुहिम की शुरूआत की जिसके अंतर्गत विद्यालय मे 150 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए एवं छात्रों द्वारा 'वायु प्रदूषण' पर चित्रकला प्रतियोगिता करवाकर , पुरस्कार वितरण किया गया। श्री रंजन ने विद्यार्थियों को पेडों की महत्ता, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम आदि विषयो पर संदेश दिया। बैंक की सभी शाखाएँ अपने नए खाता धारकों एवं पेंशनरो को पौधो का वितरण एवं पौधारोपण ज़ोर शोर से कर रही है जिससे दिल्ली मण्डल माह के अंत तक  25,000 नए पौधे लगा कर स्वच्छ पर्यावरण मे एक बड़ा योगदान दे सके। आज 4 जून 2019 को 'विश्व पर्यावरण दिवस' के उपलक्ष्य पर श्री रंजन ने भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली स्थित सभी स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाकर पौधे वितरित किए।


टिप्पणियाँ