31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए बैंक के लाभ व हानि खाते सहित तुलनपत्र का अनुमोदन करने और उसे स्वीकार करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 27 जून, 2019 को अपनी 16वीं वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) का आयोजन किया। 31 मार्च, 2019 के तुलनपत्र को अपनाते समय बैंक के शेयरधारकों ने बैंक और इसकी नेतृत्व टीम के प्रति अपना भरोसा और विश्वास प्रदर्शित किया।
बैंक के कार्यनिष्पादन के सुधार के लिए प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों की शेयरधारकों ने सराहना की और अपनी अभिस्वीकृति दी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री ए.एस.राजीव ने बैंक की 16वीं वार्षिक साधारण बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बैंक की कार्यनिष्पादन विशेषताओं और बैंक द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर बैठक में श्री ए. सी. राउत, कार्यपालक निदेशक, श्री हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक, श्री दीनदयाल अग्रवाल, निदेशक, बैंक के महाप्रबंधकगण, भारत सरकार के प्रतिनिधि तथा बैंक के लेखा परीक्षक उपस्थित थे।
.jpg)