

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री ए. एस. राजीव ने बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री ए. सी. राउत तथा कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त टम्टा के साथ मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही/वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री ए. एस. राजीव ने कहा कि बैंक वित्तीय कार्यनिष्पादन में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। बैंक के कार्यनिष्पादन में सुधार हेतु बैंक ने विभिन्न संरचनात्मक, क्रमबद्ध और रणनीतिक परिवर्तन किए हैं तथा इन परिवर्तनों ने सुधारित वित्तीय परिणामों के माध्यम से लाभ अर्जित करना आरंभ कर दिया है।
बैंक अपने ग्राहकों, शेयरधारकों और अन्य हितधारकों को महत्व प्रदान करने हेतु रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (आरएएम) संविभाग को सुदृढ़ करने और परिचालन दक्षता में संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित करना जारी रखेगा।
मुख्य कार्य-निष्पादन विशेषताएं (तिमाही)
1. लाभप्रदताः
2. व्यवसाय:
3. अनर्जक आस्ति प्रबंधन :
4 पूंजी पर्याप्तता :
5 मुख्य कार्यनिष्पादन विशेषताएं (वार्षिक)
6. भविष्य की ओर :