टीएचडीसीआईएल (THDCIL) व आरआईटीडीएस (RITES) के मध्य समझौता ज्ञापन


टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) व आरआईटीईएस लि ( RITES Ltd. ) के मध्य 14 मई, 2019 को टीएचडीसी के एनसीआर कार्यालय कौशाम्बी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (3x660 MW) के प्रस्तावित Railway Siding के लिए Consultancy Service for Detailed Engineering (DE) व Project Management Consultancy के लिए RITES Consultancy प्रदान करेगा।


इस समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल के महाप्रबन्धक (एनसीआर) श्री यू.सी. कन्नौजिया तथा RITES के ग्रुप महाप्रबंधक (आर.पी.ओ.नार्थ) श्री जी.एल.गोयल ने हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर टीएचडीसी से श्री संजय सिंघल, अपर महप्रबंधक (कोल/रेलवे साईडिंग) व श्री बृज मोहन सिंह, वरि अभियंता (रेलवे साइडिंग) तथा RITES से श्री सुशील पराशर, अपर महाप्रबन्धक उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी की महत्वपूर्ण परियोजना खुर्जा सुपर थर्मल पवार प्लांट को चलाने के लिए कोयला एक प्रमुख स्रोत होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में टीएचडीसी को आवंटित अमेलिया कोल माईन से कोयला लाया जायेगा। इसके लिए परियोजना स्थल पर रेलवे साइडिंग का विकास किया जा रहा हैसमझौता ज्ञापन के अनुसार RITES द्वारा परियोजना स्थल पर रेलवे का ढांचागत विकास किया जायेगा तथा इसे मुख्य रेल लाईन से जोड़ने का कार्य टीएचडीसी के लिए किया जायेगा। खुर्जा परियोजना को कमीशन करने से पूर्व टीएचडीसी रेलवे के मूल ढांचागत विकास के लिए कटिबद्ध है। 


टिप्पणियाँ