महागठबंधन स्वाहा,परिवारवाद स्वाहा।


फिल्‍म अभिनेता से नेता बने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में 74 सीटों पर जीत हासिल करेगी। नामांकन के ठीक पहले उन्‍होंने कहा कि शंखनाद हो चुका है ,पूरा देश जानता है, मोदी जी और योगी जी जीत रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन सीधे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर जनसभा में लोगों का अभिवादन करने के बाद वे ठीक 12:45 बजे के करीब सीधे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। प्रस्तावक और समर्थकों के साथ वह जिलाधिकारी के कक्ष में प्रवेश किए। 1:20 बजे उन्होंने नामांकन दाखिल किया।इसके पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में 74सीटों पर भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी के कर्मों का लोगों के अंदर जुनून है, उन्होंने कहा कि गोरखपुर की पावन धरती पर भी एक उत्तेजना दिखाई दे रही है। रवि किशन ने आगे कहा कि 2018 के चुनाव में महज 22 हजार वोटों से भाजपा हार गई थी।उन्होंने कहा कि योगी जी मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की 2019 के चुनाव में जीत होगी, इसके पहले वे सुबह 8:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका और गोरखनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे परिसर स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना किए।भगवान भोलेनाथ के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किए।
रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन ने कहा कि यह मंदिर की सीट है और मंदिर में आएगी यह मेरा वादा है।उन्होंने कहा कि 2018 के कलंक को धोना है और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर वापस मंदिर को सीट दिलानी है।अनुष्ठान के दौरान उन्होंने प्रार्थना की गठबंधन स्वाहा, परिवारवाद स्वाहा, स्वार्थी गठबंधन स्वाहा, लोभी गठबंधन स्वाहा, अवसरवादी राजनीति स्वाहा का नारा लोगों से लगवाया, भाजपा प्रत्याशी रवि किशन गोरखनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार नामांकन के पहले पूजा और अनुष्ठान किए।


टिप्पणियाँ