टीएचडीसी ने फार्म मशीनरी बैंक हेतु कृषक समूहों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये


टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के अधिशासी निदेशक श्री एच. एल. भारज, महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह व मुख्य कृषि अधिकारी, कृषि विभाग उत्तराखण्ड सरकार, टिहरी द्वारा टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल के सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत कृषक समूहों को फार्म मशीनरी उपलब्ध कराई गयी। उल्लेखनीय है कि भिलंगना घाटी के 05 गांवों में 05 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 15 लाख रूपये की लागत के कृषि यंत्रों को दिनांक 07.03.2019 को टीएचडीसीआईएल, ऋषिकेश में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


अधिशासी निदेशक ने अवगत कराया कि इससे पहले भी सेवा-टीएचडीसी के द्वारा 25 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना टिहरी जिले के बांध प्रभावित क्षेत्रों में की गयी है। कॉरपोरेशन के इन प्रयासों से भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को बल मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण कृषि यंत्रों को देखकर अति-उत्साहित थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये उपकरण किसानी करने में सहायक होंगेकिसानों ने सेवा-टीएचडीसी का धन्यवाद किया गया।


टिप्पणियाँ