

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंशधारकों की असाधारण सामान्य बैठक दिनांक 28 मार्च, 2019 को मुंबई में आयोजित की गई जिसमें बोर्ड के निदेशकों एवं इसकी समिति यानि पूंजी जुटाने वाली समिति, को भारत के राष्ट्रपति (भारत सरकार) को अधिमानी आधार पर नकद हेतु प्रत्येक रु.10/- अंकित मूल्य के 68,72,48,322 इक्विटी शेयर सेबी आईसीडीआर विनियम, 2018 के अनुरूप निर्धारित प्रति इक्विटी शेयर रु. 27.28 के प्रीमियम सहित प्रति इक्विटी शेयर रु. 37.25 के निर्गम मूल्य पर कुल रु.2560.00 करोड़ (रुपये दो हजार पांच सौ साठ करोड़ मात्र) के शेयर सृजित, प्रस्तावित, निर्गमित एवं आबंटित करने हेतु विशेष संकल्प सर्वसम्मति से पारित कर अधिकृत किया.
फोटोग्राफ:- चित्र में ईजीएम के दौरान मंच पर बैठे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारीगण (बाएं से दाएं) – श्री एन. नित्यानंद, निदेशक, श्री बी. एस. शेखावत, कार्यपालक निदेशक, श्री पल्लव महापात्र, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री तपन राय, अध्यक्ष, श्री पी. आर. मूर्ती, कार्यपालक निदेशक, श्री आलोक श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक, एवं प्रो.(डॉ.)आत्मानंद, निदेशक दिखाई दे रहे हैं.