सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा असाधारण सामान्‍य बैठक का आयोजन


सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंशधारकों की असाधारण सामान्‍य बैठक दिनांक 28 फरवरी, 2019 को मुंबई में आयोजित की गई जिसमें बोर्ड के निदेशकों एवं इसकी समिति यानि पूंजी जुटाने वाली समिति, ने भारत के राष्‍ट्रपति (भारत सरकार) को अधिमानी आधार पर नकद हेतु प्रत्‍येक रु.10/- अंकित मूल्‍य के 38,74,39,390 इक्विटी शेयर सेबी आईसीडीआर विनियम, 2018 के अनुरूप निर्धारित प्रति इक्विटी शेयर रु. 33.31 के प्रीमियम सहित प्रति इक्विटी शेयर रु.43.31 के निर्गम मूल्‍य पर कुल रु.1678.00 करोड़ (रुपये एक हजार छ: सौ अठहत्तर करोड़ मात्र) के शेयर सृजित, प्रस्‍तावित निर्गमित एवं आबंटित करने हेतु प्राधिकृत किया तथा निम्नलिखित विशेष संकल्‍प सर्वसम्मति से पारित किया गया.
निदेशक मंडल एवं इसकी समिति यानि क्षतिपूर्ति समिति, एक अथवा अधिक किश्तों में तैयार करने, अनुदान, प्रस्ताव, जारी, निर्गमित और आबंटित करने के लिए प्राधिकृत है, जो कर्मचारियों के लिए हो, इसमें बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यपालक निदेशकगण शामिल हैं, इसमें रु. 10 (रुपये दस केवल) के अंकित मूल्य के कुल 10,00,00,000 (दस करोड़) नये इक्विटी शेयर्स हैं, प्रति शेयर्स रेंकिंग में बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों के पैरी पासु हैं. अन्य नियम एवं शर्तें बोर्ड / क्षतिपूर्ति समिति द्वारा अपने पूर्ण विवेक से इस प्रकार निर्धारित की जाएगी ताकि भारत सरकार की धारिता 52% से कम नहीं हो.


टिप्पणियाँ