एनएचपीसी द्वारा वसंत मेला 2019 का आयोजन


एनएचपीसी, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी द्वारा एनएचपीसी आवासीय परिसर, सूरजकुंड, फ़रीदाबाद में बसंत मेला 2019 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया । मेला का उद्घाटन श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया ।


मेले का उद्देश्य वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करने के अतिरिक्त सीसीईए (कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफैर्स) द्वारा मैसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीसी,जेकेएसपीडीसी एवं पीटीसी का संयुक्त उद्यम)  द्वारा कीरु जलविद्युत परियोजना (624 मेगावाट) के निर्माण के लिए 4287.59 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत पर निवेश की मंजूरी, सीसीईए द्वारा लैंको की 500 मेगावाट की तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना के एनएचपीसी के अधिग्रहण को मंजूरी एवं पीएफसी कंसल्टेंसी लिमिटेड (पीएफसीसीएल) - नोडल एजेंसी के माध्यम से 3 वर्षों के लिए 2500 मेगावाट की एग्रीगेटेड बिजली की खरीद के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित पायलट योजना- II के तहत “एग्रीगेटर” के रूप में एनएचपीसी की नियुक्ति के लिए किया गया।


इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, उतराखंड आदि के हस्तशिल्प, परिधान, व्यंजन के विभिन्न स्टाल लगवाए गये। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें पंजाबी व हरियाणवी गीत व नृत्य के अलावा वृंदावन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। बसंत मेला 2019 कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएँ) श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी, स्वतंत्र निदेशक श्री सत्य प्रकाश मंगल के साथ एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ