बोस्निया और हर्ज़ेगोविना की फिल्मो पर वर्कशॉप

मैं हमेशा ऐसी फिल्मो का निर्देशन करती हूँ जो हमें कुछ सीखा सके - आईंदा बेजिक

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना एक खूबसूरत देश -  के. एम सेठ

 


बोस्निया और हर्ज़ेगोविना यूरोप का एक ऐसा देश है  जहाँ की ख़ूबसूरती लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी  रहती है उसी तरह हिंदुस्तान की भी अपनी एक अलग पहचान है और अपनी एक अलग संस्कृति है इन दोनों का संगम माहौल को एक ताज़गी और स्फूर्ति देता है यह कहना था छत्तीसगढ़ के पूर्व गवर्नर के. एम सेठ का जो मारवाह स्टूडियो में चल रही बोस्निया और हर्ज़ेगोविना की फिल्मो पर वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे। इस अवसर पर बोस्निया और हर्ज़ेगोविना के राजदूत मोहम्मद सेनजिक, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना की फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर आईंदा बेजिक और वही के फिल्म डायरेक्टर फारूक लोनकेयरविक ने शिरकत की। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की मुझे बहुत ख़ुशी है की आज हमारे छात्रों को एक नया अनुभव प्राप्त होगा यहाँ की फिल्मो को लेकर, मेरा शुरू से ही एक उद्देशय यह रहा है की मैं अपने छात्रों को बेहतर से बेहतरीन शिक्षा दे सकू और वो कभी किसी भी चीज़ से अछूते न रहे। 

मोहम्मद सेनजिक ने कहा की इंडिया और यहाँ की फिल्मे पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और खासकर यहाँ के गीत, हमारे यहाँ ज्यादातर फिल्मे प्रेरणादायक ही बनती और देखी जाती है। आईंदा बेजिक ने कहा की मैं हमेशा ऐसी फिल्मो का निर्देशन करती हूँ जो हमें कुछ सीखा सके और हमें हमारी संस्कृति से जोड़ सके। मेरी ज्यादातर फिल्मे औरतों और बच्चों  के जीवन पर आधारित रही है, जहाँ तक औरतों की बात है किसी भी देश में एक औरत को अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है उसी को मैंने फिल्मो में दिखाने की कोशिश की। फिल्म निदेशक फारूक ने कहा की मैं भारत बचपन में आया था यह आज भी उतना ही खूबसूरत है जितना पहले था, मैं यहाँ के छात्रों से बहुत कुछ सीखने आया हूँ। यहाँ के छात्रों का उत्साह देखकर मुझे अपना छात्र जीवन याद आ गया। इस अवसर पर क्लासिकल डांसर कल्पना भूषण ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर छात्रों में उत्साह तो था ही साथ ही मेहमानो ने भी नृत्य का बहुत आंनद लिया।   


टिप्पणियाँ