पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में 11 फरवरी को सात स्थानों पर नाकेबंदी एवं घेरावन्दी
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के बैनर तले दिल्ली में 11 फरवरी 2019 को पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर सात स्थानों पर नाकाबंदी एवं घेराव किया जाएगा।

 संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनियर शिशिर कुमार झा बताया कि पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में सात स्थानों पर नाकाबंदी एवं घेराव किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को चयन किया गया है वे हैं, आईटीओ, राजघाट, आश्रम, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, निरंकारी चौक बुरारी एवं आजादपुर शामिल है। यहां अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति एवं समस्त प्रवासी मैथिल के लोग भारी संख्या में उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि मैथिली में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा व मिथिला के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर दिल्ली में यह नाकाबंदी एवं घेराव किया जाएगा।

 इस बार का नारा है- जाग जाग रे दिल्ली सरकार,

 हवा बही है मिथिला राज्य, प्रवासी मैथिल दिल्ली में कर रहे संघर्ष का आह्वान,

 नाकाबंदी एवं घेराव 11 फरवरी का महाअभियान।

टिप्पणियाँ