पाकिस्तान का समर्थन करने पर देश भर में व्यापारी करेंगे चीनी वस्तुओं का बहिष्कार

19 मार्च को देश भर में जलेगी चीनी सामान की होली


कैट ने धारा 370  को समाप्त करने का सरकार से किया आग्रह


पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश भर में लोगों का रोष और आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है ! लोग इस बार पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं ताकि देश से तंकवाद का सफाया हो सके और इसी क्रम में पाकिस्तान के साथ ही अब लोगों का गुस्सा चीन के प्रति बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा समर्थक है और र्थिक सहित हर प्रकार की सहायता पाकिस्तान को लगातार दे रहा है जो बड़े रूप से भारत के खिलाफ इस्तेमाल होती है। इस स्तिथ को देखते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडियाटे डर्स (कैट) ने दिल्ली सहित देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है ! कैट ने घोषणा की है की आगामी होली पर देश के सभी राज्यों के बाज़ारों में 19 मार्च को चीनी सामान की होली जलाई जायेगी ! कैट ने सरकार से यह भी मांग की है की संविधान की धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त कर कश्मीर और देश के बाकी राज्यों में एक समानता लाई जाए!


कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यहाँ उपरोक्त घोषणा करते हुए कहा की अब वक़्त आ गया है जब चीन को पाकिस्तान कासमर्थक होने का खामियाजा भुगतना चाहिए ! उन्होंने कहा की कैट ने देश भर के व्यापारियों के बीच चीनी सामान के बहिष्कार का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्ग तव्यापारियों से आग्रह किया जाएगा की चाहे कुछ भी हो जाए कोई व्यापारी चीन का बना सामान न तो बेचेगा और न ही खरीदेगा ! वहीं दूसरी ओर व्यापारी अपने ग्राहकों के माध्य म सेदेश भर में इस सन्देश को फैलाएंगे ! इस सम्बन्ध में कैट उपभोक्ता, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, किसान, हॉकर्स सहित अन्य वर्गों के संगठनों का सहयोग भी लेगा! 


देश में प्रतिवर्ष चीन से लगभग 75 बिलियन डॉलर का सामान आयात होता है और यदि इस आयात में कमी आ जाए तो चीन को निश्चित रूप से बड़ा आर्थिक नुक्सान होगा क्यों किचीन के लिए दुनिया भर में भारत सबसे बड़ा बाज़ार है और इस अभियान के अंतर्गत चीनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर यदि लोग रोक लगाते हैं तो निश्चित तौर पर चीन के आयात मेंबड़ी कमी आएगी और चीन का अर्थिक ढांचा कहीं न कहीं बिगड़ेगा ! कैट ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की है की चीन से आयात होने वाले सामान पर 300 से 500 प्रतिशत कीक स्टम ड्यूटी लगाई जाए जिससे चीन से आयात को हतोत्साहित किया जा सके !


श्री खंडेलवाल ने सरकार से यह भी मांग की है की कश्मीर को देश की मुख्या धारा से जोड़ने एवं अन्य राज्यों के साथ बराबरी पर रखने के लिए संविधान की धारा 370 एवं धारा 35 एको तुरंत समाप्त किया जाए और इसके लिए संसद का विशेष / धवेशन बुलाया जाए ! पूरे देश की यह मांग है। सरकार को अब इस मामले में कतई देर नहीं करनी चाहिए ! कैट ने यहभी सुझाव दिया की जम्मू काश्मीर में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के लिए जम्मूलेह लद्दाख एवं कश्मीर को तीन राज्यों में विभाजित कर देना चाहिए जिससे तीनराज्यों का बेहतर तरीके से विकास हो सके ! कैट ने यह भी मांग की है की जम्मू में लागू टोल टैक्स को भी खत्म कर देना चाहिए ! देश भर में अकेले जम्मू में टोल टैक्स लगा गए है जौजीएसटी के मूल विचार एक देश-एक कर व्यवस्था के खिलाफ है। इस विसंगति को तुरंत खत्म करना चाहिए


 


टिप्पणियाँ