

जिला मजिस्ट्रेट तन्वी गर्ग को दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव द्वारा संभागीय आयुक्त राजीव वर्मा व अन्य अधिकारियों के आतिथ्य में ISO प्रमाण पत्र ऑडिट टीम लीडर कैलाश शर्मा व कार्यालय के अधिकारीयों एवं कार्मिकों की उपस्थिति में अलीपुर कार्यालय प्रांगण में दिया गया।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को ISO प्रमाणीकरण की कल्पना निःसंदेह जनता को बेहतर एवं त्वरित सेवा देने वाले अधिकारीयों के दिमाग की ही उपज है लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष की उपलब्धि ना हो कर टीम भावना से किया गया कार्य है। सभी में आत्म विश्वास, समाज में सम्मान व अपने अपने कार्य के प्रति जागरूकता के साथ ही दूसरों को भी तनाव रहित वातावरण में कार्य निष्पादन को प्रेरित करता है
इस कड़ी में कार्यालय के विभागों की फाइलों व दस्तावेजों के बेहतर ढंग से रख रखाव की उन्नत तकनीक के साथ-साथ जनता को सुशासन और उनके द्वारा वांछित कार्यों का दक्षता से क्रियान्वयन तथा जन संतुष्टि के लिए प्रतिबद्धता दर्शायी गयी है। प्रतिबद्धता के मुख्य पहलू –
- प्रभावी, कुशल व पारदर्शी प्रशासन।
- श्रेष्ठ परिणाम प्रदत्त व जन केंद्रित सेवा।
- मानवीय संसाधनों का उन्नयन व आधुनिक तकनीक का प्रयोग।
- प्रदान की जाने वाली सेवाओं व गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की प्रभावशीलता में निरंतर सुधार।
ISO का मुख्य उद्देश्य अच्छी नीयत व ईमानदारी से प्रयास के अलावा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग व कार्य प्रणाली को निरंतर बेहतर से और बेहतर करना होता है।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट तन्वी गर्ग द्वारा कार्यालय में पहले और ISO प्रणाली लागू करने के बाद के बदलाव का एक तुलनात्मक व्याख्यान दिया गया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लेखराज ने सभी आगंतुक मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा उप जिला मजिस्ट्रेट एवं ISO प्रभारी एन के शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।