एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी, को जम्मू और कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत परियोजना में टनल के निष्पादन के लिएटनलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा “टीएआई टनलिंग प्रोजेक्ट ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड दिनांक 27.02.2019को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियो जनाएं) एनएचपीसी ने यह पुरस्कार श्रीटारसीसियो बी सेलेस्टिनो,अध्यक्ष,इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन, डॉ. जिंक्सीयू जेनी, उपाध्यक्ष, इंटरनेशनल टनलिंग एंडअंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन, लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टन लिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और श्री वी.के. कंजलिया, महासचिव, टनलिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उपस्थिति में प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित अवसर पर श्री ए.के. सिंह, कार्यपालक निदेशक (पीएमएसजी) औरकिशनगंगा पावर स्टेशन से श्री खालिद उमर, महाप्रबं धक (प्रभारी) भी उपस्थित थे।
.jpg)